नई दिल्ली 17 जनवरी। केंद्र सरकार ने 242 अवैध सट्टेबाजी और जुआ वेबसाइटों को शुक्रवार को ब्लॉक कर दिया। सूत्रों ने दावा किया कि सरकार का फैसला सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम है। पिछले साल अगस्त में रियल मनी गेमिंग ऐप पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद ये कार्रवाई की गई है।
सरकार ने 7800 से अधिक अवैध सट्टेबाजी और जुआ वेबसाइटों को हटाया है। ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम के पारित होने के बाद प्रवर्तन कार्रवाइयों में तेजी दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई उपयोगकर्ताओं, विशेषकर युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एवं जुआ प्लेटफॉर्मों से होने वाले वित्तीय और सामाजिक नुकसान पर रोक लगाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
देश में करीब 65 करोड़ लोग ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। ज्यादातर लोग रियल मनी गेम्स में दांव लगाते हैं। इनका सालाना कारोबार 1.8 लाख करोड़ से ज्यादा है। इस कानून में कहा गया है कि चाहे ये गेम्स स्किल बेस्ड हों या चांस बेस्ड दोनों पर रोक है।
वॉकी-टॉकी बेचने वाली आठ कंपनियों पर जुर्माना
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने ई-कॉमर्स मंचों पर वॉकी-टॉकी बेचने पर मीशो, फ्लिपकार्ट, अमेजन, मेटा प्लेटफॉर्म्स समेत आठ कंपनियों पर 44 लाख का जुर्माना लगाया है। उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा कि ये वॉकी-टॉकी लाइसेंस मुक्त 446.0-446.2 मेगाहर्ट्ज बैंड से बाहर संचालित होते हैं। इनके आयात, बिक्री, उपयोग से पहले लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
13 ई-कॉमर्स कंपनियों को सीसीपीए से नोटिस
सीसीपीए ने 13 ई-कॉमर्स कंपनियों- चिमिया, जियोमार्ट, टॉक प्रो, मीशो, मास्कमैन टॉयज, ट्रेडइंडिया, अंतरिक्ष टेक्नोलॉजीज, वरदानमार्ट, इंडियामार्ट, मेटा,फ्लिपकार्ट, कृष्णा मार्ट अमेजन को नोटिस जारी किए थे।

