मुंबई, 22 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी कहना है कि विशाल भारद्वाज की फिल्म अपने आप में एक एक्टिंग क्लास होती है। फिल्म ‘ओ’ रोमियो’ के साथ त्रिप्ति डिमरी अपने करियर में एक अहम और दमदार मोड़ जोडऩे जा रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में त्रिप्ति ने अपने किरदार अफ़्शा को लेकर खुलकर बात की और बताया कि यह रोल उनके लिए भावनात्मक रूप से काफी गहरा था। उन्होंने यह भी साझा किया कि शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर और अविनाश तिवारी ने हर कदम पर उनका साथ दिया।
तृप्ति ने कहा फिल्म ‘ओ’ रोमियो’ में काम करने का अनुभव बहुत शानदार था, लेकिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी। अच्छी बात यह रही कि विशाल सर हर समय मेरे साथ थे और शाहिद भी। वह सबसे सपोर्टिव को-एक्टर हैं। अविनाश तिवारी भी हमेशा मदद के लिए मौजूद रहे। इस फिल्म में मेरे जितने भी को-एक्टर्स थे, सभी बहुत सहयोगी थे। सच कहूं तो उनके बिना शायद मैं यह रोल निभा ही नहीं पाती। त्रिप्ति ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने किरदार को बेहतर तरीके से समझने के लिए एक्टिंग वर्कशॉप्स की।
उन्होंने कहा कि मैंने अतुल मोंगे सर के साथ एक्टिंग वर्कशॉप की। वह वाकई कमाल के हैं। आप उनके वर्कशॉप में यह सोचकर जाते हैं कि एक्टिंग सीखेंगे, लेकिन वहां से आप अपने बारे में और ज़िंदगी के बारे में बहुत कुछ सीखकर लौटते हैं। उनकी मदद से मैं अपने किरदार की गहराई को समझ पाई। यह सफर बहुत खूबसूरत रहा। और जब फिल्म विशाल भारद्वाज सर की हो, तो वह अपने आप में एक एक्टिंग क्लास होती है। वह रोज़ नए-नए चौलेंज देते रहते हैं। हर एक्टर को यह अनुभव ज़रूर लेना चाहिए। ‘ओ’ रोमियो’ में अफ़्शा के किरदार के ज़रिए त्रिप्ति फिल्म की भावनात्मक कहानी को आगे बढ़ाती नजऱ आएंगी। शाहिद कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री और उनका इंटेंस अभिनय दर्शकों के लिए खास आकर्षण होने वाला है।इस फिल्म में शाहिद कपूर, त्रिप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, दिशा पटानी, अरुणा ईरानी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया और फऱीदा जलाल जैसे कई कलाकार नजऱ आएंगे। विषाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी ‘ओ’ रोमियो’ 13 फरवरी 2025 को, वैलेंटाइन वीक के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Trending
- कोबरा बटालियन से मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी अनल दा सहित 16 माओवादी ढेर
- कानपुर के चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में ट्यूशन टीचर समेत 3 को उम्रकैद
- चूहों के आतंक से कैसे बचाएं अपनी कार को? करें 8 उपाय
- अभिषेक ने कहा मुझे अपने कुछ चुनिंदा शॉट्स पर पूरा भरोसा है
- सकारात्मक सोच वाले चापलूस नहीं होते, कमीन से कमीन व्यक्ति में भी एक अच्छाई जरुर होती है
- दीवारों पर युवती के नाम से आपत्तिजनक भाषा के लगे पोस्टर, समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है
- अपने आप में एक एक्टिंग क्लास है विशाल भारद्वाज की फिल्म : तृप्ति डिमरी
- ‘एआई पीकोकिंग’ रणनीति कम, प्रदर्शन ज्यादा?

