लखनऊ 08 जनवरी। उत्तर प्रदेश में सर्दी का आलम यह है कि शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. सुबह कोहरा इतना घना होता है कि दोपहर तक धुंध छाई रहती है. ऐसे में तकरीबन सभी इलाकों में लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. सर्द हवाएं और गलन से घरों के अंदर भी ठिठुरन है. जो बाहर हैं, वे अलाव का सहारा ले रहे हैं. इस बीच बारिश का भी अंदेशा जताया गया है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा.
यूपी में कई जिलों का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. गुरुवार को लखनऊ का तापमान सुबह के वक्त 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में ‘कोल्ड डे’ और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन ठिठुरन और गलन बनी रहेगी।
इन 38 जिलों में छाया घना कोहरा
आज सुबह जिन जिलों में घना कोहरा छाया रहा, उनमें मथुरा, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, चंदौली, आजमगढ़, गाजीपुर, प्रयागराज, बांदा, कानपुर, रायबरेली, उन्नाव, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, सुल्तानपुर, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, बिजनौर, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ और सहारनपुर शामिल हैं।
लखनऊ-कानपुर समेत 26 जिलों में कोल्ड डे रहेगा। मतलब यहां दिन में सूरज के दर्शन होना मुश्किल है। बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन चरम पर रहेगी।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को भी ठंड ऐसी ही रहेगी और लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली. इटावा 2.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. गोरखपुर का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर शहर का 4.6 और आजमगढ़ का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज भी कई जिलों में पारा 4-15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह के मुताबिक, इस समय मौसम में बदलाव हल्का-फुल्का हो सकता है. अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन गुरुवार को हल्की बारिश उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होने के आसार हैं. बारिश होने से मौसम और ठंडा हो जाएगा. सुबह के समय धुंध रहेगी और कोहरा छाया रहेगा. मौसम मुख्य रूप से शुष्क है. कई जिलों में तापमान 4 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, खासकर सुबह के समय.

