लखनऊ 25 दिसंबर। यूपी में अगले 2 दिन बाद हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट है. पश्चिमी विक्षोभ के निकल जाने से और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी का असर यूपी के मौसम पर पड़ेगा. तापमान में फिर से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है. साथ ही साथ सुबह व रात के समय पड़ने वाला कोहरा और अधिक घना होगा. हालांकि, हल्की धूप खिलने से कुछ देर के लिए लोगों को राहत मिलेगी.
गुरूवार सुबह लखनऊ, कानपुर, अमेठी, उन्नाव सहित 20 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं ये कोहरा रात 9 बजे के बाद फिर से गिरना शुरू होगा, जो कि रात भर जारी रहेगा.
कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में कोहरा अलर्ट जारी किया गया.
घने कोहरे का अलर्ट
प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, कासगंज, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी.
कोल्ड डे की संभावना अधिक
कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली एवं आसपास के इलाकों में ज्यादा ठंडक पड़ेगी.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आज से तीन दिन निरस्त रहेंगी दिल्ली रूट की चार उड़ानें
कोहरे व परिचालन संबंधी कारणों से एयर इंडिया ने लखनऊ-दिल्ली के बीच चार फ्लाइटें 25 से 27 दिसंबर के लिए निरस्त की हैं। दिल्ली से लखनऊ आने वाली एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-1720, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एआई-1821, दिल्ली से लखनऊ आने वाला विमान एआई-1717 तथा लखनऊ से दिल्ली जाने वाला एआई-1524 निरस्त किया गया है। बुधवार को अमौसी एयरपोर्ट से दम्माम जाने वाली उड़ान 8ः30 घंटे देरी से उड़ान भर सकी। कई और विमान भी देरी के शिकार हुए। ट्रेनों का संचालन भी पटरी से उतरा रहा। वीआईपी ट्रेनों सहित अन्य ट्रेनें आधे से लेकर 12 घंटे तक लेट रहीं।

