प्रयागराज 05 जनवरी। कीडगंज थाना क्षेत्र के एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित होने का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चार युवतियों और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. युवतियों में दो प्रयागराज और दो अन्य वाराणसी व पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. मकान के अंदर से की आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई हैं. मकान नोएडा डेवलेपमेंट अथॉरिटी में तैनात महिला आईएएस अफसर का बताया जा रहा है. हालांकि मकान किराए पर दिया गया था.
डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि कीडगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने एक मकान में संदिग्ध गतिविधियों के संचालित होने की सूचना पुलिस को दी थी. लोगों का कहना है कि मकान में सुबह से देर रात युवकों और युवतियों को आना जाना लगा रहता है. इसी सूचना के आधार पर एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव और कीडगंज इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मकान के बाहर सर्वेश द्विवेदी नाम का युवक बाहर मिला, लेकिन मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. खुलवाने की कोशिश नाकाम होने पर दरवाजा तोड़कर पुलिस टीम अंदर दाखिल हुई. अंदर कई कमरों में चार युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
सर्वेश द्विवेदी ने पूछताछ में बताया कि वह अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद का रहने वाला है. सर्वेश ने ही करीब तीन माह पहले आईएएस अफसर की मां से रेंट एग्रीमेंट करके 15 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से मकान किराये पर लिया था. सर्वेश ने मकान में परिवार रखने की बात कही थी. शुरुआती 10–12 दिन तक किसी परिवार के लोग मकान में रहे. इसके बाद में वह मकान में सेक्स रैकेट चलाने लगा. महिला अफसर या उनके परिवार की देह व्यापार में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई है.
डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सर्वेश द्विवेदी, दरियाबाद, थाना अतरसुइया, प्रयागराज, गयंक कुशवाहा, नेहरू नगर नया बाजार भनवरी, कौशांबी, अनुज मिश्रा, सारंगापुर दांदूपुर, थाना घूरपुर, प्रयागराज, सैफुल सिद्दीकी, भंडरा उमरगंज, माना भांजा तालाब, नैनी, अतुल कुमार, बघंबरी रोड, अल्लापुर, जार्जटाउन शामिल हैं. गिरफ्तार चारों युवतियों के मूल पते का पता लगाया जा रहा है.

