नई दिल्ली 01 जनवरी। अक्षय कुमार की भांजी बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. उनकी फिल्म इक्कीस आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में सिमर के साथ अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में सिमर और अगसत्य के साथ धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी नजर आए हैं. इक्कीस धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है जिसे लेकर लोग काफी इमोशनल हैं. ये फिल्म श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट की है. फिल्म की रिलीज से पहले सिमर भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.
सिमर ने फिल्म के सेट से ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो पूरी टीम के साथ बात करते हुए या शॉट के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा कि कहां से शुरू करूं. मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए नए साल में कदम रखना चाहती हूं जिन्होंने मुझे मेरे पहले कदम उठाने में मदद की.
‘इक्कीस’ श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म में अगस्त्य, धर्मेंद्र और सिमर के अलावा जयदीप अहलावत भी अहम रोल में हैं। वो पाक अफसर ब्रिगेडियर ख्वाजा मोहम्मद नसीर के रोल में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ही लड़ाई में अरुण खेत्रपाल को शहीद किया था। इसके अलावा अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी फिल्म में मौजूद हैं. वहीं जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर, राहुल देव, विवान शाह और एकावली खन्ना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.
इक्कीस की कहानी शुरू होती है एम. एल. क्षेत्रपाल (धर्मेन्द्र) से, जो एक भारतीय सेना अधिकारी हैं. वे पाकिस्तान जाकर अपने कॉलेज की एलुमनी मीट में शामिल होना चाहते हैं और साथ ही अपने पुरखों का घर भी देखना चाहते हैं. पाकिस्तान में उनकी मेहमाननवाज़ी के लिए तैयार हैं निसार (जयदीप अहलावत), जो ख़ुद एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी हैं. पाकिस्तान पहुंचने पर निसार, एम. एल. क्षेत्रपाल को अपने घर ठहराते हैं और उन्हें उनके पुरखों का घर दिखाने ले जाते हैं. इस यात्रा में निसार की बेटी भी साथ होती है.
इसी दौरान यह बात सामने आती है कि 1971 की जंग में एम. एल. क्षेत्रपाल का बेटा अरुण क्षेत्रपाल (अगस्त्य नंदा) पाकिस्तान में ही लड़ते हुए शहीद हो गया था. अब एक पिता की इच्छा है कि वह उस जगह को भी देखे जहां उसका बेटा शहीद हुआ. निसार भी एक पिता होने के नाते इस इच्छा को पूरा करना चाहता है. फिल्म की शुरुआत से अंत तक निसार एक गहरे अंतर्द्वंद्व से जूझता रहता है. शुरुआती दृश्यों में ही संकेत मिल जाता है कि वह एम. एल. क्षेत्रपाल को कुछ बताना चाहता है. लेकिन क्या? यह जानने के लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी.
‘इक्कीस’ ऐसे समय में आई है, जब 4 हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का कब्जा है। इसके सामने कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ और कार्तिक आर्यन- अनन्या पांडे की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ तो बुरी तरह पस्त हो गई। देखना होगा कि अब इक्कीस का हाल कैसा रहता है?

