नई दिल्ली 22 नवंबर। जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में ब्राजील समेत दुनिया के सात देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज शामिल होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब किसी CJI के शपथ ग्रहण में इतनी बड़ी संख्या में दूसरे देशों के न्यायिक प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी होगी।
समारोह में भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरिशस, नेपाल और श्रीलंका के चीफ जस्टिस उनके साथ आए परिवार के सदस्य शामिल होंगे।
मौजूदा CJI गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को खत्म हो रहा है। अगले CJI जस्टिस सूर्यकांत 9 फरवरी 2027 को रिटायर होंगे। उनका कार्यकाल लगभग 14 महीने का होगा।
CJI पद के शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन में इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र बनकर तैयार हो गए हैं। जस्टिस सूर्यकांत का पूरा परिवार हिसार के पेटवाड़ गांव में रहता है। उनके बड़े भाई मास्टर ऋषिकांत गांव में परिवार के साथ रहते हैं, वहीं एक भाई हिसार शहर में और तीसरा भाई दिल्ली में रहता है।
सूर्यकांत के अलावा, उनके तीनों भाइयों – ऋषिकांत, शिवकांत और देवकांत को भी कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है। बड़े भाई मास्टर ऋषिकांत ने बताया कि पूरा परिवार एक दिन पहले दिल्ली रवाना होगा और हरियाणा भवन में ठहरेगा।
सूर्यकांत के बड़े भाई देवकांत ने बताया कि जस्टिस सूर्यकांत की पत्नी सविता सूर्यकांत हैं और वह कॉलेज में प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुई हैं। वह इंग्लिश की प्रोफेसर रही हैं। उनकी 2 बेटियां हैं- मुग्धा और कनुप्रिया। दोनों बेटियां पढ़ाई कर रही हैं।
जस्टिस सूर्यकांत कौन हैं
जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई बीआर गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं और उन्हें देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में नामित किया गया है। 10 फरवरी, 1962 को हरियाणा के हिसार जिले में एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत को 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था। इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। जस्टिस सूर्यकांत 1981 में हिसार के गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से ग्रेजुएट हुए। 1984 में उन्होंने रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने हिसार जिला अदालत से ही लॉ की प्रैक्टिस शुरू कर दी।
6 देशों के जजों, चीफ जस्टिस और उनके परिजनों की लिस्ट इस प्रकार है-
एक) नेपाल
जस्टिस प्रकाश मान सिंह राउत, चीफ जस्टिस, नेपाल
जस्टिस सपना प्रधान मल्ला, जज, नेपाल सुप्रीम कोर्ट
अशोक बहादुर मल्ला, जस्टिस सपना के पति
जस्टिस अनिल कुमार सिन्हा, नेपाल सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और मौजूदा मंत्री
उर्सिला सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा की पत्नी
दो) भूटान
जस्टिस ल्योन्पो नोरबू शेरिंग, भूटान के चीफ जस्टिस
ल्हादेन लोटे,जस्टिस शेरिंग की पत्नी।
तीन) केन्या
जस्टिस मार्था कूमे, चीफ जस्टिस और केन्या सुप्रीम कोर्ट की प्रेसिडेंट
जस्टिस सुसान न्जोकी न्दुंगु, जज, सुप्रीम कोर्ट, केन्या
चार) मलेशिया
जस्टिस तन श्री दातुक नलिनी पथ्मनाथन, जज, फेडरल कोर्ट मलेशिया
पशुपति शिवप्रगासम, जस्टिस नलिनी के पति
पांच) मॉरिशस
जस्टिस बीबी रेहाना मुंगली गुलबुल,मॉरिशस की चीफ जस्टिस
रेबेका हन्ना बीबी गुलबुल, मॉरिशस की चीफ जस्टिस की बेटी
छह) श्रीलंका
जस्टिस पी पद्मन सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस
सेपालिका सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस की पत्नी
जस्टिस एस थुरैराजा, जज, सुप्रीम कोर्ट, श्रीलंका
शशिकला थुरैराजा, जस्टिस थुरैराजा की पत्नी
जस्टिस अहमद नवाज, जज, सुप्रीम कोर्ट, श्रीलंका
रिजान धलिप नवाज, जस्टिस नवाज की पत्नी

