वाराणसी 21 जुलाई। काशी में पटरी दुकानदारों और फेरी वालों के दिन अब बहुरने वाले हैं. वाराणसी नगर निगम ने काशीनगरी को जाम से मुक्त कराने और पटरी दुकानदारों-फेरी वालों को स्थापित करने के लिए नई योजना बनाई है. इससे जहां इन छोटे व्यवसायियों को फायदा होगा वहीं, नगर निगम की आय भी बढ़ेगी.
बता दें कि बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को बेहतर बनाने और लोगों को बेहतर विकल्प के साथ विकास के नए-नए स्वरूप दिखाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है. अप्रैल में प्रधानमंत्री ने वाराणसी आकर बनारसियों को बड़ी सौगातें दीं. अब 2 अगस्त को प्रधानमंत्री फिर से बनारस आ रहे हैं और इस बार माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री फिर से बनारस को लगभग 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे.
ऐसे में बनारस में कुछ नए प्रोजेक्ट जिनका शिलान्यास भी हो सकता है, उसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं. इनमें वाराणसी नगर निगम के 21 करोड़ रुपए की लागत से 3 कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण के साथ प्रधानमंत्री एक नए स्वरूप में बनारस को तोहफा देकर काशी के विकास को और तेज कर सकते हैं.
फिलहाल यह 3 कॉम्प्लेक्स वाराणसी नगर निगम अपनी इनकम बढ़ाने के लिए बना रहा है. साथ ही इसे बनारस में फुटपाथ और फेरी वालों को विस्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम मना जा रहा है.
दरअसल वाराणसी नगर निगम में 2 साल के महापौर के कार्यकाल के पूरे होने के साथ ही विकास योजनाओं को गति देने की तैयारी शुरू की है. ऐसे में वाराणसी में 3 ऐसे कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी हो रही है, जिनके बनने के बाद बनारस की गलियों-सड़कों से अतिक्रमण तो हटेगा साथ ही दुकानों से आने वाले किराए से नगर निगम का राजस्व भी बढ़ेगा.
वाराणसी नगर निगम जिन 3 कॉम्प्लेक्स को अपनी जमीनों पर बनवाने जा रहा है, वह अब तक वाराणसी नगर निगम के लिए लाभ की दृष्टि से फायदे का सौदा नहीं थी. शहर में होने के बाद भी इन जमीनों का इस्तेमाल नगर निगम नहीं कर पा रहा था. लेकिन, अब नगर निगम इन जमीनों के जरिए एक तरफ जहां अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले लगभग 220 से ज्यादा परिवारों को पक्की दुकान उपलब्ध करवाएगा, वहीं अतिक्रमण को हटाते हुए जाम के लिए भी बड़ा काम होगा.
वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाने जा रहा है, जिसमें तीन अलग-अलग जगह को चिह्नित भी कर लिया गया है. इसका प्लान तैयार करके इसकी बिल्डिंग का स्केच और डिजाइन भी तैयार करवा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर भी हो गया और जल्द ही इस पर काम शुरू होने जा रहा है. शहर के शिवपुर इलाके में कॉम्प्लेक्स की लागत 3.57 करोड़, सिगरा नगर निगम पेट्रोल पम्प, जिसकी लागत 4.74 करोड़, बेनियाबाग की लागत 12.41 करोड़ रुपए से नगर निगम की भूमि पर बड़े व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा. व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनने से नगर निगम को लगभग 02 करोड़ मासिक आय होगी.

