पटना 14 नवंबर। बिहार चुनाव के नतीजे साफ होने लगे हैं। 243 सीटों के रुझान में NDA क्लीन स्वीप करती दिख रही है। NDA 200 पार और महागठबंधन 38 सीटों पर आगे है।
NDA को 2020 के मुकाबले 65 से ज्यादा सीटों का फायदा हो रहा है, वहीं महागठबंधन को लगभग इतनी ही सीटों का नुकसान हो रहा है।
पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी JDU इस बार 75+ पर आगे है। यानी नीतीश सरकार की फिर वापसी होने के आसार हैं और नीतीश कुमार 10वीं बार CM पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं 90 सीटों पर बढ़त के साथ BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थक पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं। जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा, ‘हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं। बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को विजयी बनाया है। हम यहीं होली, दिवाली मनाएंगे।’
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘ये अप्रत्याशित नहीं है। हमने पहले से ही कहा था। हमने कहा था कि प्रचंड बहुमत से NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे। ये कोई नई बात नहीं हुई। हम उसी दिशा में जा रहे हैं। किसी भी स्थिति में हम 160 से नीचे नहीं आएंगे।’
बिहार में इस बार 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. पहले चरण में 65.08 प्रतिशत, तो दूसरे चरण में 69.20% की बंपर वोटिंग हुई. इस बंपर वोटिंग को चुनाव परिणाम पर क्या प्रभाव पड़ेगा, ये रुझानों में समझ आ रहा है. कई हाई प्रोफाइल सीटों पर कड़ी टक्कर नजर आ रही है. महुआ सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मैदान में उतरे हैं. इस बार वह आरजेडी का दामन छोड़कर अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की किस्मत दांव पर है. अलीपुर से बीजेपी की मैथिली ठाकुर ने भी चुनाव में खूब माहौल बनाया. दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा की सीट भी चर्चा में है, जहां से अनंत सिंह मैदान में हैं. तेजस्वी यादव, मांझी परिवार, भोजपुरी सितारे, बाहुबली नेताओं के वारिस और नए चेहरे-सभी इस चुनाव में दांव लगा चुके हैं.
इस रुझान को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है।
उन्होंने लिखा, “बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाकी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है।”
Bihar Chunav 2025 में NDA में शामिल बीजेपी 101, जदयू 101 चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) 29, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM 6 और जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
वहीं महागठबंधन में शामिल RJD 143, कांग्रेस 61, वाम दल 30 और VIP 9 सीटों पर अधिकारिक तौर से मैदान में है। इसके अलावा कुछ सीटों पर महागठबंधन की फ्रेडली फाइट है, जिसमें चैनपुर, करगहर, नरकटियागंज, सिकंदरा, कहलगांव और सुल्तानगंज सीटें शामिल हैं।
इस चुनाव में महुआ सीट से तेजप्रताप यादव, अलीनगर से मैथिली ठाकुर, मोकामा से अनंत सिंह, छपरा से खेसारी लाल यादव, राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से सम्राट चौधरी, लखीसराय से विजय सिन्हा और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के प्रदर्शन पर देशभर की नजरें हैं।

