इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर द्वारा अधिवक्ता मोहम्मद कफील की याचिका पर सुनवाई करते हुए की गई टिप्पणी महत्वपूर्ण है। आदेश में प्रदेश के डीजीपी अभियोजन को राज्यभर में वकीलों के खिलाफ लंबित मामलों का ब्यौरा तैयार करने का आदेश दिया है। अधिवक्ता मोहम्मद कफील ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ परिवारवाद को खत्म करने के आदेश को चुनौती दी थी। खबर के अनुसार पता चला कि याची गैंगस्टर समेत कई अपराधिक मामलों में शामिल है। इसका ध्यान रखते हुए जो यह टिप्पणी की गई कि रसूखदार पदों पर बैठे दागी वकील विधि व्यवस्था के खतरा है महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे कानून का पालन करने वाले अधिवक्ताओं की भी छवि प्रभावित होती है। मेरा मानना है कि केंद्र व प्रदेश सरकारें पुलिस प्रशासनिक अधिकारी एक क्रीमीलेयर में शामिल सफेदपोश अपराधियों के खिलाफ भी इसी प्रकार का जांच अभियान चलना चाहिए। जो मुह में राम बगल में छुरी वाली कहावत अपनाने वाले सफेदपोश जो अवैध कमाई व जुगाड़ के आधार पर सामाजिक धार्मिक और शैक्षिक संस्थाओं में पदों पर रहने के साथ गलत जानकारी के आधार पर प्रमुख पदों पर भी विराजमान होते रहे हैं जिससे देशहित में काम करने वाला आदमी पिछड़ रहा है। जानकारों के अनुसार ऐसे सफेदपोश अपराधी अपनी चाटुकारिता और पैसे के दम पर पावरफुल लोगों के अगल बगल रहने लगे हैं। कई भूमाफिया मंचों पर अधिकारियां के साथ बैठते हैं तो कई विभिन्न विवि से बिना कुछ किए पीएचडी की डिग्री लिए अधिकारियों के साथ संगठनों में पद संभाल रहे हैं। अगर समाज में सुधार लाना है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि यह आम आदमी के बड़ा खतरा और सरकार को नुकसान पहुचाने का माध्यम बन रहे हैं।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
Trending
- नागरिकों को परेशानी से बचाने के लिए सरकार रैली में जाने के लिए अलग से चलाना शुरू करें ट्रेन
- पुलिस की वर्दी में ठगी करने वाला ठग निकला होमगार्ड, आरोपी साथी गिरफ्तार
- अगर सम्मान पाना है तो शिष्य का संबोधन छोड़ भतीजा या पुत्रवत जैसे शब्दों को संबोधन में शामिल कीजिए, क्योंकि एकलव्य जैसे शिष्य तो गुरू द्रोणाचार्य जैसे गुरू भी अब नजर नहीं आते है
- UP के 75 जिलों में एक साथ बजेगा Black Out सायरन, बंद करनी होंगी घर-दफ्तर की सारी लाइटें
- भाजपा दूसरे दलों का डाटा चोरी करा रही: अखिलेश
- बहन की शादी, किस्तें भरने को 15 लाख में चावल बेचा, दो भाई गिरफ्तार
- 1000 करोड की हेराफेरी में मदद करने के आरोप में पंजाब एंड सिंध बैंक के शाखा प्रबंधक समेत 18 पर केस दर्ज
- एसडीएम के सरकारी आवास पर कोई बांध गया जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता, मालिक की तलाश शुरू
