अररिया 21 अक्टूबर। बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में सोमवार शाम और मंगलवार सुबह दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में पांच बच्चे बकरा नदी में डूब गए। इनमें तीन बच्चियों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्ची गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाजरत है। वहीं, एक बालक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार शाम तारण गांव की चार बच्चियां बकरा नदी के किनारे मिट्टी लाने गई थीं। इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरी। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीन बच्चियां भी पानी में कूद पड़ीं और चारों डूब गईं।
सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने देर रात गोताखोरों की मदद से सभी बच्चियों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। एक बच्ची का इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मृत बच्चियों की पहचान तारण गांव वार्ड संख्या 12 की रिहाना (9 वर्ष) पिता मो. इस्लाम, वार्ड संख्या 13 की खुशनुमा (8 वर्ष) पिता मो. मंजर, और वार्ड संख्या 10 की शायका (13 वर्ष) पिता मो. रकीब के रूप में हुई है। सभी बच्चियों की उम्र 8 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम सदर अस्पताल पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसी बीच, मंगलवार सुबह तारण गांव के ही वार्ड संख्या 2 निवासी राजा (11 वर्ष) पिता मो. नईम की बकरा नदी में डूबने की खबर से फिर अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि राजा नदी में स्नान करने गया था, तभी वह गहरे पानी में चला गया। उसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है।

