अनूपशहर/बुलंदशहर, 27 सितंबर। अनूपशहर में घर के मंदिर से कई बार रुपये चुराने पर एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। पुलिस ने नहर से शव बरामद कर दो घंटे में घटना का खुलासा कर हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
मामला अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव बिचौला का है। शुक्रवार को शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सोनम नगर के ही परदादा-परदादी स्कूल में पढ़ती थी। बृहस्पतिवार को भी वह घर से स्कूल गई थी। शाम तक वापस नहीं लौटी। शाम को पिता अजय शर्मा ने घर आकर बताया कि वह सोनम को दस दिन के लिए रिश्तेदारी में छोड़ आया है।
शुक्रवार शाम करीब चार बजे बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग स्थित अनीवास नहर पुल पर झाड़ियों में राहगीरों व स्थानीय लोगों ने एक बच्ची का शव स्कूल की ड्र्रेस में पड़ा हुआ देखा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त सोनम के रूप में की। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी रिश्तेदारी गई है। पिता अजय शर्मा वहां छोड़कर आए हैं। हालांकि मौके पर पहुंचकर जब परिजनों ने देखा तो वह शव सोनम का ही निकला।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो अजय पुलिस को बरगलाता रहा लेकिन बाद में उसने बताया कि घर के मंदिर से रुपये चोरी हो रहे थे। उसे शक था कि सोनम ही चोरी कर रही है। सोनम की मां को बेटी पर विश्वास था कि वह ऐसा नहीं करेगी। इसी के चलते पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद रहता था। बृहस्पतिवार को भी घर से कुछ रुपये चोरी हुए थे। इसी वजह से उसने बेटी की हत्या की साजिश रची।
बृहस्पतिवार को वह घर से किसी काम की बात कह कर निकला और बेटी के स्कूल पहुंच गया। वहां से बेटी को साथ लिया और अपने खेतों पर ले जाकर उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में फेंका और बैग को खेत में ही छिपा दिया। शाम को घर लौटने के बाद अजय ने अपनी पत्नी से कहा कि वह सोनम को 10 दिनों के लिए रिश्तेदारों के यहां छोड़ आया है। पत्नी को उस समय शक तो हुआ लेकिन अजय के हाव-भाव से कुछ खास अंदाजा नहीं हो पाया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बैग बरामद कर लिया है।
सीओ अनूपशहर रामकरण सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम गांव अनीवास नहर पुल के निकट किशोरी का शव मिला। नहर से शव निकलवाया, शव स्कूल ड्रेस में था। तभी वहां से गुजर रही उसी स्कूल की कुछ छात्राओं ने शव की शिनाख्त गांव बिचौला निवासी 13 वर्षीय सोनी की रूप में की। जांच में छात्रा के पिता अजय पर शक हुआ तो हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि बेटी घर के मंदिर में रखे पैसे चोरी कर लेती थी इसलिए चुनरी से उसका गला घोटकर शव नहर में फेंक दिया।