लखनऊ 15 अक्टूबर। बिहार में चुनाव का बिगुल बज चुका है. लखनऊ रैली के बाद उत्साहित बसपा की मुखिया बहन मायावती ने बिहार चुनाव के लिए अपने 20 प्रत्याशियों की सूची आज जारी कर दी है. जिनके नामों का ऐलान भी कर दिया गया है.
बसपा ने जिला पूर्वी चम्पारण की विधानसभा सीट कल्याणपुर से मो. बदीउजमा उर्फ चांद बाबू को उतारा है. जिला कटिहार की विधानसभा सीट बलरामपुर से श्री प्रिया कुमारी राव को टिकट मिला है. जिला कटिहार की विधानसभा सीट प्राणपुर से प्रेम कुमार मंडल को उतारा गया है. जिला कटिहार की विधानसभा सीट मनिहारी से प्रेम कुमार मंडल को उतारा गया. जिला कटिहार की विधानसभा सीट बरारी से द्वरिका मंडल को टिकट मिला है.
वहीं जिला माधेपुरा की विधानसभा बिहारीगंज से रविंद्र यादव को बसपा पार्टी ने टिकट दिया है. जिला माधेपुरा की विधानसभा सिंगेश्वर से सुभाष कुमार को टिकट मिला है. जिला दरभंगा की विधानसभा कुशेश्वरस्थान से बसपा ने रामसुधारी सदा को टिकट दिया है. जिला दरभंगा की विधानसभा हायाघाट से नागेश्वर दास को टिकट मिला है. जिला दरभंगा की विधानसभा बहादुरपुर से प्रयास प्रभाकर को उतारा गया है.
जिला मुजफ्फरपुर की विधानसभा सीट गायघाट से इशरत प्रवीन को टिकट मिला है. जिला मुजफ्फरपुर की विधानसभा सीट बोचहा से राहुल कुमार को उतारा गया. वहीं जिला गोपालगंज की विधानसभा सीट भोरे से सुरेंद्र कुमार राम को टिकट मिला है. जिला सीवान की विधानसभा सीट सीवान से सुनीता देवी को उतारा गया. जिला सीवान की विधानसभा सीट दरौल से हरीलाल को बसपा ने मौका दिया है. जिला सीवान की विधानसभा सीट दरौंदा से मधुसूदन सिंह को टिकट मिला है. जिला सीवान की विधानसभा सीट महाराजगंज से रवि रंजन टिसू को टिकट मिला है.
जिला सारण की विधानसभा सीट गरखा से अरविंद कुमार प्रत्याशी है. बसपा ने जिला समस्तीपुर में भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. विधानसभा कल्याणपुर में रतनेश्वर राम को मौका दिया तो विधानसभा रोसड़ा से अमीत कुमार बैठा को उतारा है.