ग्रेटर नोएडा, 13 जनवरी। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां नशे में धुत एक डॉक्टर ने अपनी तेज रफ्तार होंडा सिटी कार से दो सगे भाइयों की जान ले ली। एक साथ दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं, पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। क्षेत्र के कुंडली बांगर गांव निवासी गौरव शर्मा (32) और मनोज शर्मा (40) सगे भाई थे। रविवार को छोटा भाई गौरव बोलेरो से परिवार को लेकर सैनी गांव में रहने वाली बहन के घर गया था। शाम को घर लौटते समय जीरो पाइंट के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बोलेरो में डीजल समाप्त हो गया।
इसके बाद गौरव ने बड़े भाई मनोज को फोन कर डीजल मंगाया था। मनोज ने एक पेट्रोल पंप से किसी तरह से डीजल का इंतजाम किया। बोलेरो में डीजल डालते समय पास में खड़ा गौरव दूसरी गाड़ियों को साइड कराने में मदद करने लगा। इसी दौरान पहुंची तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने अनियंत्रित होकर दोनों भाइयों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली होंडा सिटी कार को शारदा अस्पताल में काम करने वाला जनरल फिजिशियन डॉक्टर सिद्धार्थ कातयायन चला रहा था।
दोनों सगे भाइयों की एक साथ मौत होने से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
पीड़ित परिजनों के अनुसार, बड़ा भाई मनोज शर्मा सेक्टर-150 एटीएस के पास मोमोज की ठेली लगाकर परिवार का पालन पोषण करता था, जबकि छोटा भाई गौरव शर्मा एटीएस सोसायटी के पास किराना और चाय की दुकान चलाता है। दोनों शादीशुदा थे। दोनों की पत्नी हाउस वाइफ है। दोनों भाई ही परिवार का पालन-पोषण करते थे। मनोज के परिवार में दो बेटियां व दो बेटे हैं। गौरव के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। परिजनों ने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से परिवार उजड़ गया।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर शराब के नशे में था। हालांकि, पुलिस ने शराब की पीने की पुष्टि नहीं की है। आरोपी ने शराब पी रखी थी अथवा नहीं, इसकी पुलिस ने जांच भी नहीं कराई।
पुलिस ने बिहार भागलपुर के एमजी पथ थाना आदमपुर निवासी आरोपित डॉक्टर सिद्धार्थ कातयायन को गिरफ्तार कर होंडा सिटी कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र ने बताया कि मामले में आरोपी चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से सोमवार को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने आरोपी को लोटस जिंक सोसायटी, सेक्टर-168 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से होंडा सिटी कार भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने एनपीएक्स चौकी का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने और स्थिति को शांत करने में जुटे रहे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
Trending
- हरकी पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध, रील बनाना भी पूरी तरह रोक
- रहमान साहब काम ना मिलने की असफलता छिपाने के लिए सांप्रदायिक जैसे शब्दों का उपयोग ना ही कीजिए
- ईरान की बदलती स्थिति को देखते हुए उन भारतीय नागरिकों की वापसी की तैयारी
- अधिकारी के पैर नेता छुए या नेता अधिकारी के इसे लेकर चर्चाएं क्यों
- ऑनलाइन मतदान की व्यवस्था होती है तो
- पुजारियों का सम्मान बना रहे, मंदिरों में खजाने की निगरानी की हो व्यवस्था
- आग की चपेट में फूलों की घाटी के सामने वाली पहाड़ियां
- अफसर-डाक्टर बन शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो दबोचे

