लखनऊ, 23 जनवरी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर अब्दुल गनी राथर और मंत्री अब्दुल रशीद शाहीन ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जम्मू-कश्मीर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। 150 साल पुरानी रियासत को बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की आवाज दबाई जा रही है। सभी अधिकार नौकरशाही के हाथों में है जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जाती है। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव का रास्ता यूपी से ही निकलेगा। दोनों नेताओं ने अखिलेश को जम्मू कश्मीर आने के लिए आमंत्रित किया।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर के नौजवानों, किसानों और व्यापारियों को वादा करके धोखा दिया। कश्मीर में भाजपा का कोई भविष्य नहीं है। इसीलिए भाजपा कश्मीरियों की विरोधी है। कश्मीर में खनन के लिए भाजपा जिम्मेदार है।
मुलाकात में दोनों नेताओं ने अखिलेश यादव को जम्मू-कश्मीर आने के लिए आमंत्रित किया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने कश्मीर के नौजवानों, किसानों और व्यापारियों को वादे करके धोखा दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में भाजपा का कोई भविष्य नहीं है और यही कारण है कि पार्टी कश्मीरियों की विरोधी बनी हुई है। अखिलेश ने कहा कि खनन नीतियों के लिए भी भाजपा जिम्मेदार है।
Trending
- जूते पहनकर नैनिताल के नैयना देवी मंदिर में पहुंचा मुस्लिम परिवार, वीडियो प्रसारित
- ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े से निष्कासित, शंकराचार्य पर टिप्पणी से गिरी गाज
- एआई पर अंधा विश्वास न करें, टूल की तरह करें इस्तेमालः सृजन पाल
- पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में लगाई कड़ी फटकार
- अखिलेश ने की ममता बनर्जी की तारीफ
- प्रसव के दौरान दाई ने नवजात का सिर धड़ से अलग किया
- योगी के समर्थन में जीएसटी उपायुक्त ने त्यागपत्र दिया
- फरीदाबाद के अस्पताल में मिला नरकंकाल, 2 साल से बंद था ट्यूबवेल का कमरा

