Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Trending
    • ओपनएआई का 2026 में लॉन्च होगा पहला फिजिकल एआई डिवाइस
    • घर में कभी नहीं आएगी गरीबी, जान लें यह नियम घर में रामा-श्यामा तुलसी लगाने से पहले
    • अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी, सिडबी को 5,000 करोड़ की पूंजी सहायता
    • भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान नजर आई सम्मान लेने देने की परंपरा, नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही आमजन की समस्याओं के समाधान में भी निभाएंगे भूमिका
    • तमिलनाडु में सनातन धर्म कभी राष्ट्रगान तो कभी भाषा का अपमान और प्रांतवाद को बढावा, राहुल जी आप खामोश क्यों हैं
    • महाबलेश्वर-लोनावला घूमने जाने के लिए ये रहा प्लान
    • प्रयागराज में केपी कॉलेज के पास वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश, तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित
    • 21 दिन में ब्लोटिंग से राहत, नेहा धूपिया का देसी नुस्खा
    Facebook Instagram X (Twitter) YouTube
    tazzakhabar.comtazzakhabar.com
    Demo
    • न्यूज़
    • लेटेस्ट
    • देश
    • मौसम
    • स्पोर्ट्स
    • सेहत
    • टेक्नोलॉजी
    • एंटरटेनमेंट
    • ऑटो
    • चुनाव
    tazzakhabar.comtazzakhabar.com
    Home»देश»भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान नजर आई सम्मान लेने देने की परंपरा, नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही आमजन की समस्याओं के समाधान में भी निभाएंगे भूमिका
    देश

    भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान नजर आई सम्मान लेने देने की परंपरा, नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही आमजन की समस्याओं के समाधान में भी निभाएंगे भूमिका

    adminBy adminJanuary 21, 2026No Comments9 Views
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn WhatsApp Reddit Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    राजनीतिक दल कोई सा भी हो सब जानते हैं कि उसमें पकड़ नेता की ही होती है चाहे वह किसी पद पर हो या न हो। भाजपा के १२वें राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व अध्यक्ष जेपी नडडा आदि ने अध्यक्ष चुने जाने पर कुर्सी पर बैठाया व पीएम बोले कि मैं भी पार्टी का कार्यकर्ता, नितिन नवीन मेरे भी बोस है। भाजपा में नवीन युग का आरंभ हो रहा है। पीएम सहित बड़े नेताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष की पीठ थपथपाई। तो पीएम बोले कि नितिन मेरी भी सीआर लिखेंगे। पद की बजाय प्रक्रिया से चलती है भाजपा। अध्यक्ष बनने और कुर्सी पर विराजमान होने पर नए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरी नियुक्ति एक साधारण कार्यकर्ता की असाधारण यात्रा का सम्मान है। इस मौके पर नितिन नवीन ने कहा कि राजनीतिक मैराथन है। इसमें धैर्य जरुरी है। कार्यकर्ताओं द्वारा इस अवसर पर ढोल नगाड़ों की आवाज पर नृत्य करते हुए रंग गुलाल से होली खेली गई। तो यह भी माहौल को देखकर स्पष्ट हुआ कि नितिन की नीति में छिपे हैं तमाम नवीन एजेंडों के कार्यक्रम। उन्हें केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने में भी देर नहीं की। अपने परिवार के साथ पीएम मोदी सहित बड़े नेताओं से मुलाकात करने वाले नितिन नवीन को सभी नेताओं का पूर्ण समर्थन और सहयोग प्रधानमंत्री सहित मिलेगा यह बात उनके निर्वाचन के दौरान स्पष्ट हो गई। लेकिन यह भी सही है कि दिल्ली से लेकर बिहार तक पूरे देश में भाजपाई उनकी ताजपोशी का जश्न मना रहे हैं। मोदी के पीएम रहते फिलहाल किसी को कोई दल से खतरा नजर नहीं आ रहा लेकिन फिर भी अध्यक्ष बनते ही कांग्रेस पर निशाना साधने वाले नितिन नवीन पांच राज्य में होने वाले चुनाव में उनका शक्ति परीक्षण भी होगा और राजनीतिक कौशल की परीक्षा भी। वैसे तो ४५ साल के नवीन भाजपा के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में सफल रहे हैं तो सबसे मिलकर हर बाधा को पार करने में भी सफल रहेंगे। लेकिन कव्वाल हबीब पेंटर की कव्वाली बहुत कठिन है डगर पनघट की कैसे में लाऊ पनघट से मटकी को ध्यान में रखते हुए नितिन नवीन को वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों तथा मंत्रियों में तालमेल बनाए रखते हुए जनता में भाजपा की पैठ मजबूत करने के लिए पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोड़कर चलने का कार्य भी करना होगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि नए अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। और वो भाजपा को नई ऊर्जा और दिशा देंगे। सबकुछ देखने के बाद एक बात कही जा सकती है कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान जो आत्मीयता और पार्टी की नीति राष्ट्रीय अध्यक्ष को सम्मान देने का पालन पीएम से लेकर हर बड़े नेता मंत्री या पदाधिकारी ने यह अहसास जरुर कराया कि वो अगर पार्टी की नीति और कैडर के व्यवस्थाओं को मिलाकर चलेंगे तो उन्हें लोकतांत्रिक रूप से पार्टी में काम करने का पूर्ण मौका मिलेगा और जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं में भी यह हौंसला बनेगा कि अच्छा काम करने और वफादार बनने से कभी भी मौका मिल सकता है क्योंकि बड़ी पार्टियों में अध्यक्ष और पदाधिकारी व मंत्री तो बदलते हैं लेकिन पार्टी का आदर्श और नीति जब तक कोई बड़ा फैसला ना लिया जाए एक समान रहती है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पूर्व अध्यक्षों के संघर्षो का उल्लेख और उनकी प्रशंसा करते हुए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और केंद्रीय मंत्री रहे मुरली मनोहर जोशी की चर्चा भी इस मौके पर की। नितिन नवीन ने दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। और नेताओं से कहा कि भाजपा के भविष्य का ब्लूप्रिंट तैयार है। नए अध्यक्ष ने युवाओं को राजनीति में आने का न्यौता भी दिया। भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने के साथ विपक्षी नेताओं को भी सम्मान देकर सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। आम नागरिक क्या सोचता है इसे ध्यान रखते हुए उसकी समस्याओं के समाधान का प्रयास भी उनके द्वारा किया जाएगा यह बात विश्वास से कही जा सकती है।
    (प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

    sampadkiya tazza khabar tazza khabar in hindi
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Telegram Email
    admin

    Related Posts

    ओपनएआई का 2026 में लॉन्च होगा पहला फिजिकल एआई डिवाइस

    January 21, 2026

    घर में कभी नहीं आएगी गरीबी, जान लें यह नियम घर में रामा-श्यामा तुलसी लगाने से पहले

    January 21, 2026

    अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी, सिडबी को 5,000 करोड़ की पूंजी सहायता

    January 21, 2026
    Leave A Reply Cancel Reply

    © 2026 Tazza khabar. All Rights Reserved.
    • Our Staff
    • Advertise

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.