नई दिल्ली 15 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए का मुख्य संरक्षक बनने पर आज पूर्व सांसद और लोकसभा स्पीकर के पैनल में रहे श्री राजेन्द्र अग्रवाल का एसएमए के सदस्यों द्वारा भारी स्वागत व सम्मान करते हुए उन्हें इस संदर्भ में पत्र सौंपा गया। बताते चले कि दिन में 12 बजे राजधानी दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेन्टर के मैरी गोल्ड हॉल में नेशनल चेयरमैन सुनील डांग की अध्यक्षता तथा रवि कुमार बिश्नोई अंकित बिश्नोई आदि के संचालन में शुरू हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, न्यूज लांचर के अशोक तोमर पत्रकार यूट्यूबर अभिसार शर्मा देश उन्नति ग्रुप के चेयरमैन इलना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश पोहरे आदि की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम राजेन्द्र अग्रवाल जी का आभार व्यक्त किया गया। सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए का मुख्य संरक्षक बनने के लिए फिर उनके स्वागत का सिलसिला जो चला वो काफी देर तक चलता रहा। सोशल मीडिया की उपलब्धता व आवश्यकता पर वक्ताओं ने खुलकर अपने विचार रखे और सरकार से मांग की कि इस संदर्भ में बनने वाले नियम व नीति में सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की भी सलाह ली जाए और इसके लिए बनने वाली कमेटी में एक प्रतिनिधि सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए का भी हो।
उपस्थितों ने कहा कि शीघ्र ही इस संदर्भ में केन्द्रीय सूचना मंत्री अश्वनी वैष्णव और सोशल मीडिया के संदर्भ में नीतियां बनाने हेतु जिम्मेदार सांसद निशिकांत दूबे से मिलकर इस बारे में बात की जाए। सम्मेलन में एसएमए के वरिष्ठ सलाहकार चौ0 यशपाल सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेन्द्र शर्मा पूर्व उपनिदेशक सूचना एसएमए के मंडलीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाशवीर एडवोकेट जानेमाने फिल्म अभिनेता गिरीश थापर, अशोक कौशिक एसएमए की मेरठ नगर ईकाई अध्यक्ष दीप जैन उपाध्यक्ष विजय जैन मंत्री नरेन्द्र जैन, हाजी अरशद, अजय फोतेदार, ब्रिगेडियर कपिल आदि द्वारा राजेन्द्र अग्रवाल और मौजूद अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह के अंत में चौ0 यशपाल सिंह द्वारा अतिथियों का आगमन के लिए आभार व्यक्त किया गया। तो गिरीश थापर एसएमए की मुंबई ईकाई के अध्यक्ष ने सभी का स्वागत करते हुए इस अच्छे और सफल आयोजन के लिए नेशनल चेयरमैन सुनील डांग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वो एसएमए के प्रति जेन जी को आर्कषित करने के साथ ही संगठन की मजबूती हेतु प्रयास करते रहेंगे। सर्वप्रथम संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई ने सभी को मंचासीन कराया और सोशल मीडिया के बारे में विस्तार से चर्चा की। संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई ने सभी से आग्रह किया कि समाज हित में अब कैंसर जैसी गंभीर बिमारिया लाइलाज नहीं रही है और इससे ठीक हुए लोगों से जानकारियां प्राप्त कर सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की फेसबुक साइट पर डाला जाए जिससे प्रभावित होकर लोग इसके सही और समयानुकूल इलाज के लिए जागरूक हो सकें।

