अमरोहा 31 दिसंबर। यूपी के अमरोहा में फास्ट फूड में इस्तेमाल की गई संक्रमित पत्ता गोभी के सेवन से 17 वर्षीय छात्रा इल्मा की दर्दनाक मौत हो गई। डॉक्टरों को आशंका है कि पत्ता गोभी में मौजूद कीड़े या संक्रमण के कारण छात्रा के दिमाग में गांठें बन गई थीं। कई दिनों तक चले इलाज के बावजूद डॉक्टर इल्मा को नहीं बचा पाए।
गांव चुचेला कला निवासी नदीम अख्तर हाल ही में परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हुए थे। वह वहां कबाड़ का कारोबार शुरू कर रहे थे। उनकी बेटी इल्मा शहर के एक कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। घरवालों के अनुसार, करीब एक महीने पहले इल्मा को अचानक तेज बुखार आया। स्थानीय इलाज से राहत न मिलने पर उसे नोएडा ले जाया गया, जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसके दिमाग में गांठें होने की जानकारी दी।
इलाज के दौरान हालत लगातार बिगड़ती गई, जिसके बाद परिजन उसे दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। 22 दिसंबर को छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने ऑपरेशन का फैसला लिया। शनिवार को दिमाग की सर्जरी की गई, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद छात्रा की हालत में सुधार नहीं हो सका। 30 दिसंबर सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि फास्ट फूड में इस्तेमाल की जाने वाली पत्ता गोभी में मौजूद कीड़े या संक्रमण इस गंभीर स्थिति की वजह हो सकते हैं। हालांकि इसकी अंतिम पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सोमवार रात छात्रा का शव गांव लाया गया, जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले अमरोहा में ही एक अन्य किशोरी अहाना की मौत भी फास्ट फूड के सेवन से बताई गई थी।

