हापुड़, 27 दिसंबर। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर 15 दिसंबर को नोएडा के दादरी निवासी खल-चूरी व्यापारी के मुनीम अजयपाल सिंह से 85 लाख की लूट का शुक्रवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी रकम में से 62 लाख रुपये, पांच मोबाइल फोन, पिट्ठू बैग, घटना में प्रयुक्त कार बाइक, तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। फरार चार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगी है।
एसपी ने वारदात का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मुनीम से लूट करने वाले छह बदमाश धौलाना रोड स्थित रूपवती इंटर कॉलेज के पास खड़े हैं। पुलिस ने कार और बाइक सवार छह लोगों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में बदमाशों ने साथियों संग 85 लाख की लूट करना स्वीकार किया। पकड़े गए बदमाश ग्राम सुल्तानपुर थाना नौगांवा सादात जनपद अमरोहा निवासी अदनान, सावेद, नावेद, अकबरपुर पट्टी थाना नौगांवा सादात जनपद अमरोहा निवासी ललित, ग्राम खागोई थाना सिंभवाली जनपद हापुड़ निवासी जिशान और ग्राम बक्सर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ निवासी साबिर उर्फ भोला हैं।
कार अदनान चला रहा था. लूट करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने बताया कि लूट से पहले मुखबिर से उन्हें सूचना मिली थी कि मुनीम रुपये लेकर निकला है. एसपी ने बताया कि लूट की बाकी रकम फरार बदमाशों के पास होने की संभावना है. पकड़े गए कुछ बदमाश मेवाती गैंग से जुड़े हैं. पीड़ित व्यापारी अनाज का काम करते हैं.
वहीं दिनदहाड़े बदमाशों की यह हरकत हाईवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसमें बदमाश मुनीम को गिराते और रुपये लेकर भागते दिखाई दे रहे हैं. बदमाशों की कार भी नजर आ रही है. पुलिस को इस फुटेज से अहम सुराग मिले थे.

