asd श्रीराधारानी पर टिप्पणी से ब्रज के सेवायतों में उबाल – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time: 18:39:50

श्रीराधारानी पर टिप्पणी से ब्रज के सेवायतों में उबाल

0

मथुरा 25 मई। श्रीराधारानी पर गलत टिप्पणी करने पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ सेवायतों में उबाल है। सेवायतों और संतों ने विरोध जताते हुए क्षमा मांगने की आवाज बुलंद की है। 27 मई तक का समय दिया है नहीं तो 28 मई को बरसाना में महापंचायत कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

सेवायतों की एक बैठक शुक्रवार को श्रीराधाकांत मंदिर वृंदावन में हुई। अध्यक्षता करते हुए न्यास के अध्यक्ष भागवताचार्य और मुकुट मुखारविंद मंदिर गोवर्धन के पूर्व रिसीवर रमाकांत गोस्वामी ने कहा कि किशोरीजी ठाकुरजी की आत्मा हैं। उनके लिए पुराणों में कहा गया है ,”आत्मा तु राधिका तस्य ” ऐसी किशोरीजी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ विवाहित बताने वाले प्रदीप मिश्रा के वक्तव्य की जितनी निंदा की जाए उतनी कम होगी।

देवालय न्यास के महामंत्री व ब्रजराज दाऊजी महाराज मंदिर के रिसीवर आरके पांडेय ने कहा कि जिन्हें राधा तत्व का लेश मात्र भी ज्ञान न हो ऐसे व्यक्ति जब राधा तत्व के ऊपर प्रवचन करते हैं और जोर-जोर से चिल्ला कर बिना सोचे विचार कहते हैं कि श्रीराधा के पति का नाम कोई अयानघोष था, तो ऐसे व्यक्तियों पर शर्म आती है।

देवालय न्यास के संरक्षक पुराण प्रवक्ता और शिव पुराण मर्मज्ञ आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने पुराणों के आधार पर विवेचना करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा की एक-एक बात का खंडन किया। श्रीनंदलाला मंदिर के सेवायत डॉ. हरिमोहन गोस्वामी और बरसाना के रिसीवर प्रवीण गोस्वामी ने कहा कि प्रदीप मिश्रा कही गई गलत बात को सत्य साबित करने के लिए पुराणों का गलत उदाहरण दे रहे हैं। भागवताचार्य राजू भैया और अमित भारद्वाज ने भी निंदा की।

श्रीबंसीवट बिहारी गिरीधारी मंदिर के प्रबंधक आचार्य विनय त्रिपाठी और पूर्ण प्रकाश कौशिक ने कहा कि यदि प्रदीप मिश्रा ने 27 मई तक श्रीराधारानी से क्षमा याचना नहीं की और बरसाना आकर श्रीजी को सिर नहीं नवाया तो 28 मई को प्रातः 10 बजे से श्रीलाडलीजी की शरण में मंदिर बरसाना में सेवायत ब्रजवासी, तीर्थ पुरोहित और संत समाज की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680