सूरत 10 दिसंबर। गुजरात के सूरत में एक बार फिर आग लगने की भीषण घटना सामने आई है. बुधवार की सुबह सूरत के राज टेक्सटाइल मार्केट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही 15 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं. आग क्यों और कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
कपड़ा बाजार में लगी इस आग से दूर-दूर तक धुएं के गुबार दिखाई दिए. कपड़े का बाजार होने की वजह से आग तेजी से फैली और लाखों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन आग की चपेट में आने से कई दुकानें जलकर राख हो गईं. फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं.
सूरत के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक ने बताया कि करीब 20 से 22 फायर टेंडर पहुंचे। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम भी चल रहा है। वेयरहाउस में घुसना मुमकिन नहीं है और अंदर बहुत सारा सामान है। कूलिंग का काम चल रहा है। इसमें थोड़ा समय लगेगा। करीब 100 से 125 फायर ऑफिसर और कर्मचारी लगे हुए हैं।
बसंत पारीक ने कहा, ‘करीब 7 बजकर 14 मिनट पर आग लगने की खबर मिली थी. इसके बाद दमकल की गाड़ियां यहां पर भेजी गईं. यहां पर आग बड़ी थी. इसलिए बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.अब पूरी तरह से आग काबू में हैं.’

