नई दिल्ली 26 नवंबर। गूगल के जेमिनी 3 प्रो के आने के तुरंत बाद एंथ्रोपिक ने अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल क्लाउड ओपुस 4.5 लॉन्च कर दिया। कंपनी का कहना है कि यह नया वर्जन पहले से ज्यादा तेज, स्मार्ट और मुश्किल कामों को बेहतर तरीके से संभाल सकता है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने कुछ पुराने टूल्स को भी और बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराया है और एक नया फीचर भी शामिल किया है, जिससे यूजर्स का काम आसान होगा।
कोडिंग में एफिशिएंसी का नया स्तर
एंथ्रोपिक का कहना है कि Claude Opus 4.5 पिछली जनरेशन की तुलना में लंबे, जटिल और मल्टी-लेयर कोडिंग कार्यों को बेहद कम टोकन्स में हल कर लेता है। कंपनी के मुताबिक, “मॉडल अब बेहतर प्लानिंग और अधिक स्मार्ट इंटरनल रीजनिंग स्टेप्स का इस्तेमाल करता है,” जिससे बड़े कोडबेस या लंबी प्रॉम्प्ट विंडो वाले प्रोजेक्ट्स में आउटपुट की गति और गुणवत्ता दोनों बढ़ जाती है। कम टोकन्स के उपयोग से कम्प्यूटेशनल कॉस्ट में भारी कमी आती है, जिसका सीधा फायदा डेवलपर्स और एंटरप्राइजेज को मिलता है।
लॉन्ग-कॉन्टेक्स्ट और एजेंटिक क्षमताओं में जोरदार सुधार
कंपनी बताती है कि Opus 4.5 को इस तरह ट्रेन किया गया है कि यह मल्टी-स्टेप वर्कफ़्लो, टूल-ऑर्केस्ट्रेशन और मल्टी-एजेंट कोऑर्डिनेशन जैसे जटिल कार्य भी आसानी से संभाल सके। इंटरनल टेस्टिंग में मॉडल ने “दो अलग-अलग कोडबेस को एक साथ रिफैक्टर किया और तीन एजेंट्स के कार्यों को सफलतापूर्वक कोऑर्डिनेट किया”। नया टूल-कॉलिंग सिस्टम केवल आवश्यक टूल्स को लोड करता है, जिससे कॉन्टेक्स्ट यूज लगभग 85% तक घट जाता है। इसके अलावा, मॉडल अब बिना टोन टूटे 10–15 पेज तक का नैरेटिव कंटेंट एक समान शैली में तैयार कर सकता है, जो लॉन्ग-फॉर्म राइटिंग के लिए बड़ा सुधार माना जा रहा है।
बेंचमार्क में बढ़त और कीमत में राहत
एंथ्रोपिक ने दावा किया है कि Claude Opus 4.5 ने कई इंटरनल बेंचमार्क्स में अपने प्रतिस्पर्धी मॉडलों को पीछे छोड़ दिया है। SWE-Bench Verified टेस्ट में इसे 80.9% का स्कोर मिला, जबकि
Gemini 3 Pro: 76.2%
GPT-5.1 Codex Max: 77.9%
कंपनी का कहना है कि मॉडल ज्यादातर एंटरप्राइज वर्कलोड्स में लगभग एक-तिहाई लागत में समान या बेहतर परफॉर्मेंस देता है। Claude ऐप, वेबसाइट, API और Google Vertex AI व Amazon Bedrock पर यह मॉडल अब लाइव है।

