शाहजहांपुर 06 नवंबर। शाहजहांपुर में बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर-ट्राली ने एक टीनशेड वाले घर में सो रहे पति-पत्नी सहित चार को रौंद दिया। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को गांव के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर घेर लिया। ट्रैक्टर-ट्राली को आग के हवाले करने की कोशिश की। ग्रामीणों ने निगोही-पुवायां मार्ग पर ईंट-पत्थर रखकर रात भर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। रात एक बजे गांव में पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। रातभर पुलिस के लोग गांव के लोगों को मनाते रहे। गुरुवार सुबह 8 बजे कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया।
पुवायां थाना क्षेत्र के सुनारा बुजुर्ग गांव के रहने वाले रामशंकर (48) का मकान, निगोही-पुवायां रोड के पास है। मकान के सामने ही रोड किनारे उन्होंने टीनशेड डाल रखा है। बुधवार को रामशंकर और उनकी पत्नी तारा देवी (46) टीनशेड में चारपाई डालकर सो रहे थे।
अपने दादा-दादी के पास ही पोती वंदना (13) और पोता अरुण (4) भी सो रहे थे। रात करीब 11 बजे निगोही की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली अचानक से सामने से आ रही एक बोलेरो से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो करीब 5 फीट उछलते हुए दूर जा गिरी।
उधर, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली सहित टीनशेड में जा घुसा। हड़बड़ाहट में ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर भागने लगा, इसी दौरान रामशंकर और उनकी पत्नी तारा देवी उसकी चपेट में आ गए। ट्रैक्टर के नीचे आने से पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इसके बाद बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने वंदना और अरुण को भी टक्कर मार दी। उधर, टक्कर की तेज आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े पहुंचे। ग्रामीणों को देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर पहले गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की, फिर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया।
एसपी ने कहा- दोनों ड्राइवर्स को अरेस्ट करने के लिए टीम लगाई गई है।

