


मेरठ 03 नवंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। देश के भाषाई समाचार पत्रों के सबसे बड़े और पुराने संगठनों में शुमार भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन इलना की 81वीं वार्षिक आम सभा में प्रकाश पोहरे को राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 संजय गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य संपादक पत्रकार अंकित बिश्नोई को राष्ट्रीय महामंत्री चुना गया।
बताते चले कि 1940 में स्थापित भारतीय भाषाई समाचार पत्र की दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन के सभागार में इलना के भारी तादाद में मौजूद सदस्यों और केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय में राज्य मंत्री स्वत्रंत प्रभार प्रताप राव जाधव की गरिमामय उपस्थिति में चुनाव अधिकारी बनाये गये इलना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में संरक्षक जाने माने पत्रकार सुनील डांग नेशनल चेयरमैन सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की देखरेख में दिन में 12 बजे शुरू हुई वार्षिक सभा में सर्वप्रथम आय व्यय और पूर्व में हुए निर्णय को ध्वनिमत से पास करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए सदस्यों और अन्य का चुनाव कराया गया जिसमें प्रकाश पोहरे रवि कुमार बिश्नोई डा0 संजय गुप्ता अंकित बिश्नोई डा0 ललित भारद्वाज पूर्व सूचना अधिकारी अब संपादक पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा आदि को ध्वनिमत से कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
तदपश्चात हुए चुनाव में प्रकाश पोहरे अध्यक्ष डा0 संजय गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा अंकित बिश्नोई राष्ट्रीय जनरल सेकेट्री और गौरी मीडिया ग्रुप के वरिष्ठ पत्रकार डा0 ललित भारद्वाज को यूपी अध्यक्ष चुना गया और कुछ सदस्यों अशोक कौशिक अशोक नवरत्न आदि को सदस्य मनोनीत किया गया। यहां मौजूद आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव तथा आईएनएस के प्रेसीडेंट पश्चिम बंगाल में जोरासांको विधानसभा से विधायक तथा सन मार्ग के संपादक विवेक गुप्ता पूर्व सदस्य राज्यसभा आदि ने सभी को विजयी होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर केन्द्रीय राज्य स्वत्रंत प्रभार आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने अपने सारगर्भित संबोधन में इलना को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश भाई पोहरे के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने व उनके समाचार पत्र देश उन्नति ने हमेशा आगे बढ़ाया। इस मौके पर उड़ीसा से सुधीर पांडा कर्नाटक से उदय रवि केरल से शिव बाबू और दिल्ली से देवेन्द्र तोमर मध्य प्रदेश से शशिकांत त्रिवेदी राम रघुवंशी कर्नाटक से सरोजनी अगारे यूपी से चौ0 यशपाल सिंह संदीप गुप्ता एल्फा तपन जैन प्रदीप चक्रवर्ती केरल सुरेश बाबू आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

