रामनगर (नैनीताल) 13 अक्टूबर। उत्तराखंड का मशहूर कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह है, जहां पर सालाना लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं. अब कॉर्बेट नेशनल पार्क 15 अक्टूबर से खुलने जा रहा है. 15 अक्टूबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन खुलेगा और 15 नवंबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण जोन ढिकाला जोन खुलेगा. पर्यटकों के स्वागत के लिए स्थानीय अधिकारियों ने विशेष इंतजाम किए हैं. जिसमें उनके रुकने और घूमने के लिए मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है.
उत्तराखंड स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं. इन तमाम पर्यटकों की तमन्ना होती है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दो जोन जरूर घूमें. जिम बिजरानी और ढिकाला जॉन महत्वपूर्ण हैं. ये दोनों ही जोन बरसात के सीजन में लगभग 5 महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं.
अब 15 अक्टूबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का बीजरानी जोन खुलने जा रहा है, जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सड़कों को ठीक किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को यहां तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो. वहीं 15 नवंबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का निकला जोंबी खुलने जा रहा है, इसके लिए तमाम तैयारियां विभाग की ओर से पूरी कर ली गई हैं. अब सड़कों को ठीक करने का काम किया जा रहा है. ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है. वहीँ बिजरानी जोन के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग करके ही पर्यटक यहाँ घूम सकते हैं।.
बताते चले कि बरसात के शुरू होते ही पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर ढिकाला 15 जून, गर्जिया और बिजरानी जोन हर साल 30 जून से पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर बंद कर दिया जाता है। इसके अलावा रात्रि विश्राम भी बंद कर दिया जाता है। ढेला और झिरना जोन डे सफारी के लिए पूरा वर्ष खुला रहता है, लेकिन इस बीच रात्रि विश्राम बंद रहता है।
पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारी खुश
फिलहाल 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन खुलने जा रहा है. इसके खुलने से पर्यटन व्यवसाय भी बेहद खुश हैं. कॉर्बेट पार्क के इस जोन के खुलने से पर्यटन व्यवसाय में काफी बढ़ोतरी देखी जाएगी. इसके बाद ढिकाला जोन के खुलने का इंतेज़ार पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय व्यापारियों को भी है.
विभिन्न पर्यटन जोन में सफारी का शेड्यूल
पर्यटन जोन – सुबह -शाम
बिजरानी -30 -30
जिप्सीसीतावनी दो गेट -120 -120
कोटा -30 -30
कार्बेट हैरिटेज -30 -30
पिछले साल पहुंचे 11 हजार विदेशी पर्यटक
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की तादाद लगातार बढ़ रही है। पिछले वर्ष 4 लाख 59 हजार 95 पर्यटक यहां पहुंचे। जिनमें 4 लाख 48 हजार 95 भारतीय और 11 बजार 300 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। जिससे पार्क प्रशासन को 29 करोड़ 80 लाख रुपए की रिकॉर्ड कमाई हुई।