गाजियाबाद 04 अक्टूबर। गाजियाबाद में दरोगा ने पुलिस चौकी में लड़की से रेप किया। झगड़े के एक मुकदमे में दरोगा जांच करने पहुंचा था। केस में मदद करने के नाम पर लड़की के साथ रेप करता रहा। झांसे में लेकर 4 साल तक संबंध बनाता रहा। पीड़िता ने जब विरोध किया तो उसने खुद को अनमैरिड बताकर शादी करने का वादा किया।
दरोगा ने एक बार पीड़िता का अबॉर्शन भी कराया। पीड़िता के बहुत कहने पर 1 जुलाई 2024 को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में ले जाकर शादी कर ली। इसके बाद पीड़िता को पता चला कि दरोगा पहले से शादीशुदा है। तब उसने 24 जुलाई 2024 को गाजियाबाद कमिश्नरेट में उसके खिलाफ शिकायत दी।
हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी दरोगा ने हत्या की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को गाजियाबाद थाने में दरोगा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी दरोगा जय सिंह इस समय बरेली जिले में तैनात है।
पीड़ित युवती ने बताया- मैं गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रहती हूं। साल 2019 में एक व्यक्ति से हमारे परिवार का झगड़ा हुआ था। जिसका केस दर्ज कराया गया था। इस दौरान गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में तैनात दरोगा जय सिंह निगम निवासी जतवार, जिला अलीगढ़ जांच करने आए।
इस दौरान दरोगा ने मुझसे कहा- आपके केस में पूरी मदद करूंगा। जिसके बाद शालीमार पुलिस चौकी में ले जाकर दरोगा ने मेरे साथ रेप किया। इसके बाद गाजियाबाद की बंथला चौकी में बुलाया और कहा कि तुम्हारी पूरी मदद होगी। फिर बंथला चौकी में अकेला पाकर रेप किया।
पीड़िता ने बताया- आरोपी दरोगा जय सिंह निगम ने अलग-अलग स्थानों पर मेरे साथ रेप किया। जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर दरोगा कहता था कि मैं अनमैरिड हूं, अब तुमसे ही शादी करूंगा। दरोगा तरह तरह से झांसे में ले लेने लगा।
इस दौरान मैं गर्भवती हो गई। जब मैंने शादी के लिए कहा तो दरोगा ने कहा कि शादी से पहले बदनाम हो जाओगी। उसके बाद एक डॉक्टर के यहां से गर्भपात की दवा खिलाई। जब भी मैं दरोगा से शादी की बात कहती तो वह परिवार में परेशानी बताकर बात को टाल देता था। कहता था कि अभी मेरा ट्रांसफर भी होना है, दूसरे शहर में शिफ्ट होकर शादी करूंगा।
मैंने कहा कि मेरी जिंदगी बर्बाद हो रही है, मैं अधिकारियों से शिकायत करूंगी। मेरे परिवार वाले भी मुझे घर से बेघर कर देंगे। इसके बाग एक जुलाई 2024 को गाजियाबाद में आर्य समाज मंदिर में ले जाकर शादी की। उसके अगले दिन यानी 2 जुलाई 2024 को गाजियाबाद में शादी का रजिस्ट्रेशन कराया।
वह पहले से शादीशुदा था। जब मुझे पता चला तो मैंने कहा कि मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। मेरे साथ 4 साल से अधिक समय तक यौन शोषण किया। मुझसे झूठ बोलकर शादी की। 24 जुलाई 2024 को गाजियाबाद कमिश्नरेट में आरोपी दरोगा की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।