जबलपुर 25 सितंबर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पूजा पंड़ाल के बार लगी लाइटों में करंट दौड़ रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रहे दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान 8 वर्षीय आयुष झारिया और 10 वर्षीय वेद श्रीवास के रूप में हुई है. घटना बुधवार शाम उस वक्त हुई जब दोनों बच्चे आरती में शामिल होने पंडाल जा रहे थे.
घटना जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के बरगी हिल्स की है. बताया जा रहा है कि पंडाल के बाहर समिति द्वारा लगाई गई बिजली की झालरों के खंभे में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आते ही दोनों बच्चे गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. दोनों बच्चों को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक वेद श्रीवास के पिता विपिन श्रीवास ने फूट-फूटकर कहा कि यह हादसा समिति और बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा उनका इकलौता सहारा था, जिसे इस समिति और बिजली विभाग की लापरवाही ने छीन लिया. पिता ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे.
मामले में जांच के बाद सिटी चीफ इंजीनियर सी.बी. अरोरा ने स्पष्ट किया कि समिति को पंडाल की बिजली की अनुमति दी गई थी. बाहर लगाई गई झालरों और लाईटों की अनुमति नहीं ली गई थी. बिजली विभाग की अनुमति केवल पंडाल के अंदर तक सीमित थी. बाहर लगाई गई लाइट पूरी तरह अवैध थी. शुरुआती जांच में समिति और लाइट ठेकेदार की लापरवाही पाई गई है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अनुराग सिंह, बिजली विभाग और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. प्रशासन ने तत्काल राहत देते हुए दोनों बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.