लखनऊ 24 सितंबर। यूपी में सितंबर के आखिर तक मानसून के विदा होने के संकेत हैं. इससे पहले 26 से 28 सितंबर तक पूर्वी यूपी में मध्यम तो कहीं-कहीं जोरदार बारिश के आसार हैं. इस बीच पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क है. पूर्वी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. वहीं मानसून को लौटाने वाली उत्तर और पश्चिमी हवाएं अब आने लगी है। 25 सितंबर से मानसून एक बार फिर एक्टिव हो सकता है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि म्यांमार में निम्न दबाव का क्षेत्र बांग्लादेश के तटों से दूर उससे सटे उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। जो 25 सितंबर तक पूरी तरह बन जाएगा। जिसका असर पूरे उत्तर प्रदेश में दिखाई पड़ेगा। इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है। अगले 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम बना रहेगा। लेकिन हरिद्वार, देहरादून सहित पहाड़ी क्षेत्रों में मौसमी गतिविधियां बनी रहेगी। लेकिन बारिश की इंटेंसिटी काफी कम रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र व चंदौली में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी इलाके में मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.
मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर से मौसम में परिवर्तन आएगा। 29, 30 सितंबर बारिश होने की संभावना है। सोमवार 29 सितंबर का तापमान 27 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। दोपहर के बाद बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। बारिश भी होगी। रात को भी बारिश होने की संभावना है। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।