गाजियाबाद 24 सितंबर। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर तंदूर की रोटी पर थूकने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक होटल में कारीगर रोटी को तंदूर में डालने से पहले उसके ऊपर थूक रहा है। इस मामले में दिल्ली निवासी एक युवक ने डीएलएफ के अंकुर विहार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत के बाद से आरोपी कारीगर फरार है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के करावल नगर निवासी राहुल पचौरी अंकुर विहार क्षेत्र के विजय विहार में करीम होटल पर खाना लेने गए थे। इसी दौरान, उन्होंने इस कारीगर की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। पचौरी ने इस मामले की शिकायत अंकुर विहार थाने में देकर एफआईआर दर्ज कराई है। सबूत के तौर पर उन्होंने वीडियो भी पुलिस को सौंपा है।
राहुल पचौरी ने बताया कि इस होटल की ये कोई पहली हरकत नहीं है। इससे पहले भी यहां इस तरह का घिनौना मामला सामने आ चुका है। पचौरी ने पुलिस से होटल बंद कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राहुल की शिकायत पर अंकुर विहार थाने की पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 272, 274 और 275 में मामला दर्ज किया है। इन धाराओं में खाद्य पदार्थों में मिलावट और अस्वच्छ तरीके से भोजन बनाना आता है। दोषी साबित होने पर सख्त सजा का प्रावधान है।
थाना प्रभारी अंकुर विहार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और होटल मालिक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।