आगरा 12 सितंबर। आगरा मेट्रो के निर्माण कार्यों की वजह से शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने की कवायद तेज हो गई है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर एमजी रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया।
बैठक में सड़क और फुटपाथ का चाैड़ीकरण करने के साथ ही सिटी बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम को वैकल्पिक मार्गों से अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को प्रचार-प्रसार कर मथुरा और फिरोजाबाद का रास्ता बताने के निर्देश दिए गए हैं। वैकल्पिक मार्गों को वनवे करने का भी निर्णय लिया गया है।
एमजी रोड पर मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए भगवान टाॅकीज से लेकर अवंतीबाई चाैराहे तक डिवाइडर पर बैरिकेडिंग की गई है। मार्ग संकरा होने की वजह से वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है। एक सप्ताह से बाढ़ के कारण यमुना किनारा पर पानी भरने से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके निदान के लिए पुलिस आयुक्त ने समन्वय बैठक की।
उन्होंने बताया कि मेट्रो के डीपीआर में फुटपाथ और सड़क का चाैड़ीकरण शामिल है। इसके लिए मेट्रो के अधिकारियों को सड़क को चाैड़ा करने के लिए कहा गया है। जिन रास्तों पर काम शुरू नहीं हुआ है, उनसे बैरिकेडिंग को हटवाया जाएगा। कई साल पूर्व एमजी रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो को रोका गया था। इस कार्य को भी देखते हुए भी इन वाहनों को प्रतिबंधित किया जा रहा है।
नगर निगम आम लोगों की सुविधा के लिए सिटी बसों की संख्या बढ़ाएगा। यातायात पुलिस के साथ ही थाना पुलिस को भी ट्रैफिक ड्यूटी में लगाया जा रहा है जिससे निर्देशों को सख्ती से पालन कराया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली, राज्य सड़क परिवहन निगम, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मेट्रो परियोजना, टोरेंट पावर, कैंटोनमेंट बोर्ड, डीसीपी सिटी सोनम कुमार, डीसीपी यातायात अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी माैजूद रहे।