लखनऊ, 12 सितंबर। हरदोई से सवारियां लेकर लखनऊ आ रही कैसबाग डिपो की बस बाइक में टक्कर मारने के बाद बाइक सवारों को कुचलते हुए बेहता नदी के पुल से 45 फुट नीचे खाई में पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हैं। घायलों को काकोरी सीएचसी से केजीएमयू ट्रॉमा रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में 4 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
कैसरबाग डिपो की बस हरदोई से 43 सवारियों को लेकर लखनऊ आ रही थी। शाम करीब 7 बजे हरदोई हाईवे पर बेहता नाले पर बने पुल से बस गुजर रही थी। आगे ट्रैक्टर स्प्रिंक्लर टैंकर ले जा रहा था। तभी बेकाबू हुई बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी फिर किनारे खड़े दो बाइक सवारों को रौंदती हुई 45 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा काकोरी इलाके में बेता नाला पुल टिकैतगंज के पास हरदोई-लखनऊ हाईवे पर हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टैंकर के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं था। सड़क पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं थी। अंधेरे में अचानक टैंकर दिखते ही बस चालक ने ब्रेक मारा और नियंत्रण खो बैठा। बस बाइक सवार और पैदल जा रहे दो लोगों को टक्कर मारते हुए टैंकर से टकराई और फिर खाई में पलटती चली गई।
कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस UP 78 LN 1340 गुरुवार को हरदोई से 54 सवारियों को लेकर लखनऊ के लिए निकली थी। रास्ते में काकोरी इलाके में बेता पुल टिकैतगंज के पास हाईवे के बीच लगे पौधों पर पानी डाल रहे टैंकर को बचाने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस के खाई में पलटते ही चीख-पुकार मच गई। बस के गिरने की भी तेज आवाज आई। इससे आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पर फायरकर्मी और स्थानीय पुलिस पहुंची। क्रेन की मदद से बस सीधी की गई।
बस के नीचे दबे और उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस से उन्हें सामुदायिक केंद्र काकोरी, KGMU और बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर जिलाधिकारी विशाखा जी, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सिंह सेंगर भी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद KGMU पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
डीसीपी ने बताया कि 5 मृतकों की पहचान पीलीभीत के सुनगढ़ी पिपरा थाना निवासी बाबू राम, मथुरा के नरदेव, बदायूं के इसौली स्थित रायपुर जगवन निवासी संजीव, जगदीश पुत्र नत्थू लाल निवासी पीलीभीत, काकोरी के बुधडिया निवासी दिलशाद के रूप में हुई है।
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ट्रॉमा भेजे गए दो घायल
गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पहले सीएचसी काकोरी में भर्ती कराया गया था। घायलों की हालत बिगड़ता देख उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर करने की तैयारी की गई। इसके लिए पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। इसके बाद घायलों का इलाज शुरू किया जा सका।
ये रही घायलों की सूची
इरशाद हुसैन (60) निवासी दुबग्गा, अनुराग (28) निवासी हुलालखेड़ा, मोहनलालगंज, अरविंद कुमार अवस्थी (56) निवासी आलमनगर, संजय (30) निवासी दुगौली काकोरी, राजेश मौर्या (35) निवासी गनेशपुर संधना, सीतापुर, बसंत देवी (40) निवासी बालाजी खेतई, हरदोई, संजीव प्रकाश श्रीवास्तव (50) निवासी न्यूहैदरगंज कैंपल रोड बालागंज, अरुण कुमार निवासी रश्मिखंड, भरत कुमार निवासी त्रिवेणीनगर, दिनेश (40) शारदानगर, आशियाना, सुहैल अहमद निवासी गढ़ी कनौरा, दुर्गेश (40) निवासी पूरे बैजू गुरबक्सगंज रायबरेली, राकेश निवासी कठबारा बीकेटी, शुभाजीत मुखर्जी निवासी रुचिखंड (40) निवासी इंदिरानगर, अविरल वर्मा (29) निवासी प्रगति नगर कोतवाली देहात हरदोई, अनूप कुमार निवासी मौलवीगंज, अनुज राज निवासी मौलवीगंज, बस चालक अनिल कुमार (45) निवासी श्रृंगारनगर परिचालक मोहम्मद रेहान।