कुरुक्षेत्र 02 सितंबर। आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र से विधायक हरमीत सिंह पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। उन पर रेप का आरोप हैं और इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुलिस पर फायरिंग की गई और इसकी की आड़ में वह भाग निकले। पंजाब की सन्नौर सीट से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को पुलिस गिरफ्तार करने अपने साथ लेकर जा रही थी। इसी दौरान उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आड़ में हरमीत सिंह पुलिस कस्टडी से भाग निकले हैं।
आरोप है कि जब पुलिस उसे पकड़कर ले जा रही थी तब उसके समर्थकों ने कांस्टेबल को गोली मार दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। हरमीत सिंह पर पूर्व पत्नी ने हरमीत सिंह पर FIR कराई थी। एक दिन पहले ही हरमीत ने एक वीडियो जारी भगवंत मान सरकार की खिंचाई की थी और दिल्ली में मौजूद आप के नेताओं के आरोप लगाया था।
इससे पहले हरमीत सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि समय बदलने में वक्त नहीं लगेगा। अफसर नंबर बनाने के लिए कह रहे हैं कि मैं ये कर दूंगा, वो कर दूंगा। मेरी बात सुन लो, सच्चाई पर रहो। अगर मैं गलत हूं तो मुझ पर FIR दर्ज कर दो। इसके साथ ही उन्होंने हरदेव सिंह नाम एक शख्स का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे फिट करूंगा कि याद करोगे। दिल्ली वालों के चक्कर में मत रहो।
उन्होंने वीडियो में आगे कहा था कि अगर तुम गलत कदम उठाओगे तो तुम्हारे साथ क्या होगा दुनिया देखेगी। अफसर हो तो अफसर की तरह ही रहो। पंजाब के लिए काम करो। जमीर मर चुका है तो कुछ भी करो।
आप विधायक हरमीत सिंह ढिल्लों पठानमाजरा की गिरफ्तारी पर, उनके वकील, एडवोकेट सिमरनजीत सिंह सग्गू ने कहा कि हरमीत सिंह के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। एक मामला हाईकोर्ट में लंबित था। हाईकोर्ट ने इसे निपटा दिया और डीआईजी रोपड़ रेंज को जांच के लिए नियुक्त किया लेकिन यह एफआईआर बाढ़ के कारण पिछले दो दिनों में राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव का परिणाम है। यह कानून के खिलाफ है, तथ्यों के खिलाफ है और पूरी तरह से राजनीतिक लोगों और नौकरशाही के बीच रस्साकशी है।
उन्होंने कहा कि बलात्कार की धारा और धारा 420 लगाई गई है। शिकायतकर्ता ने एसएसपी मोहाली के समक्ष आवेदन दायर किया था और हाईकोर्ट में एक रिट दायर की थी। उन सभी आरोपों को एसएसपी मोहाली ने स्टेटस रिपोर्ट के माध्यम से हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था, शिकायतकर्ता ने खुद स्वीकार किया कि वह हरमीत सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी, सिस्टम काम कर रहा है।