Date: 22/12/2024, Time:

युवाओं को लुभा रही है राहुल गांधी की जींस और टीशर्ट वाली पोशाक

0

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर अपने छात्र जीवन की याद करते हुए कहा कि जिस प्रकार छात्र आपस में व्यवहार करते थे वैसा व्यवहार राहुल गांधी कर रहे हैं व सोनिया गांधी इस मुददे पर चुप है। उनका कहना है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता उस समय वीडियो बना रहे थे जब उपराष्ट्रपति की संसद में नकल की जा रही थी।
जेपी नडडा की एक बात सही है कि 54 साल की उम्र में भी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लड़के से ही लगते हैं। जेपी नडडा की बात में दो राय नहीं है। लेकिन अगर समय समय पर जो वो दाढ़ी बढ़ा लेते हैं उसके बिना जब निकलते हैं तो लड़केां और उनमें कोई फर्क नहीं होता। जब से उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की है तब से अब तक जींस टीशर्ट पहनकर उनका जो व्यक्तित्व निखरकर आता है उसे युवा वर्ग की बड़ी संख्या फॉलो कर रही है। वैसे भी सभी राजनीतिक दल हमेशा यह कहते हैं कि युवाओं को आगे आना होगा। सुधार तभी हो सकते हैं। ऐसे में जेपी नडडा अगर राहुल को लड़का बता रहे हैं तो वो लड़के और अधेड़ दोनों का ही प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बाकी कोई कुछ भी कह ले लेकिन राहुल गांधी का व्यक्तित्व उनकी पोशाक से निखर रहा है और यह भी कह सकते हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनकी पार्टी का जनाधार बढ़ता रहेगा क्योंकि जो वस्त्र वो पहन रहे हैं वो युवा पीढ़ी की पसंद है।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply