गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)07 अक्टूबर। लगभग 10 महीने से बंद पड़े मेरठ-गढ़ 709ए हाईवे के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का काम फिर से शुरू होने जा रहा है। सांसद कंवर सिंह तंवर के पत्र पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संज्ञान लेते हुए 963.12 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। हाईवे के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। इसके साथ वाहनों की रफ्तार भी बढ़ेगी। जनपद मेरठ के गांव सिसौली से लेकर गढ़मुक्तेश्वर के गांव बदरखा तक हाईवे का निर्माण हो रहा है। इसके लिए टाटा कंपनी को अनुबंध दिया गया था निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 10 अक्तूबर 2021 से लेकर 10 अक्तूबर 2023 तक समय दिया गया था करीब 50 किलोमीटर के इस हाईवे के निर्माण में करीब 955 करोड़ रुपये खर्च होने थे, लेकिन परियोजना की समीक्षा में पाया गया कि वर्तमान में करीब 462 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी केवल 48 प्रतिशत कार्य ही हुआ है।
एनएचएआई ने 23 दिसंबर 2024 को अनुबंध समाप्त करने के लिए टाटा कंपनी को नोटिस भेजा। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर 30 दिसंबर 2024 को कंपनी का अनुबंध खत्म कर दिया गया। इसके बाद से हाईवे का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। बाद में अधिकारियों ने दोबारा टेंडर डालने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन टाटा कंपनी के संबंधित अधिकारी ने न्यायालय में टैंडर निरस्त होने पर बाद दायर कर दिया। टेंडर प्रक्रिया फिर रुक गई। हाईवे का निर्माण न होने के कारण मेरठ से गढ़ तक करीब 50 से अधिक स्थानों पर रूट को एक लेन से दूसरी लेन के लिए डायवर्ट किया गया है। इस कारण लोगों को भारी असुविधा हो रही है। वहीं, हादसों की आशंका भी बढ़ गई है। इस मामले को लेकर सांसद कंवर सिंह तंवर ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा था जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाईवे 709ए के चौड़ीकरण, सुदंरीकरण के लिए 963.12 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है।
ये है चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का प्लान
यह हाईवे किठौर, शाहजहांपुर, हसनपुर, नानपुर बाईपास होते हुए नानपुर के निकट पुराने हाईवे से मिलेगा जहां से गांव पौपाई, दौताई के मध्य से होते हुए नहर पुल के जरिए गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा के निकट हाईवे से मिलेगा। इससे हसूपुरा, मानक चौक, हिरनपुरा, शाहपुर चौधरी, भगवंतपुर, अहाना, लोदीपुर, हिरनपुर चौकी अट्टा, कनिया, मतनौरा आदि को हाईवे से जोड़ेगा। बता दें कि गढ़- मेरठ मार्ग से प्रतिदिन करीब 10 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। इस हाईवे के चौड़ीकरण का काम पूरा होने के बाद हजारों लोगों को मेरठ से हापुड़ आने-जाने में आसानी होगी। साथ ही किठौर शाहजहांपुर की फल मंडी में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। वहीं, करीब डेढ़ घंटे का गढ़ से मेरठ तक का सफर 45 मिनट का रह जाएगा।
परियोजना एनएचएआई अमित प्रणव का कहना है कि मेरठ- गढ़ हाईवे 7090 पर हो रहे निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते कार्यदायी संस्था के अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है। दूसरा टेंडर जारी करने के लिए विभागीय कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अभी मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वहां से आदेश आने के बाद ही कार्य शुरू हो सकेगा। सरकार की ओर से सुंदरीकरण और चौड़ीकरण के लिए 963.12 करोड़ मंजूर हुए हैं।