नई दिल्ली 09 जनवरी। एचडीएफसी बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर में पांच आधार अंक तक की कटौती का ऐलान किया है। बैंक की ओर से जारी यह नई दरें सात जनवरी 2026 से प्रभावी हो चुकी हैं।
बैंक ने अलग-अलग अवधियों पर बदलाव किए गए हैं। एक आधार अंक प्रतिशत बिंदु का एक सौवां हिस्सा होता है। संशोधित दरें सात जनवरी, 2026 से लागू हैं। नई दरों के बाद एचडीएफसी बैंक की एमसीएलआर अब 8.25 फीसदी से 8.55 फीसदी के दायरे में है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपनी बचत खाता ब्याज दरों में संशोधन किया है, जो नौ जनवरी, 2025 से प्रभावी होगा। इसमें मुख्य दर को 50 आधार अंकों तक कम किया गया है। बचत खाते की ब्याज दर 7 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया है, जो आक्रामक उच्च ब्याज दर रणनीति के बाद एक उल्लेखनीय कमी है।
Trending
- हरकी पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध, रील बनाना भी पूरी तरह रोक
- रहमान साहब काम ना मिलने की असफलता छिपाने के लिए सांप्रदायिक जैसे शब्दों का उपयोग ना ही कीजिए
- ईरान की बदलती स्थिति को देखते हुए उन भारतीय नागरिकों की वापसी की तैयारी
- अधिकारी के पैर नेता छुए या नेता अधिकारी के इसे लेकर चर्चाएं क्यों
- ऑनलाइन मतदान की व्यवस्था होती है तो
- पुजारियों का सम्मान बना रहे, मंदिरों में खजाने की निगरानी की हो व्यवस्था
- आग की चपेट में फूलों की घाटी के सामने वाली पहाड़ियां
- अफसर-डाक्टर बन शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो दबोचे

