हमीरपुर, 16 जनवरी। यूपी के हमीरपुर स्थित मौदहा कस्बे में एक परिवार ने बेटी के जन्म पर बहुत बड़ा जश्न मनाया। इस खुशी में उन्होंने 13 स्कॉर्पियो गाड़ियों का काफिला निकाला। यह मामला मौदहा कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर का है। हाईवे पर एक साथ चल रहीं 13 स्कॉर्पियो के काफिले से बेटी के घर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सभी गाड़ियां बैलून से सजी नजर आ रही हैं. परिवार लंबे समय से बेटी का इंतजार कर रहा था। एक पीढ़ी के बाद घर में बेटी आई है। इस वजह से सबकी खुशी दोगुनी हो गई। मौदहा के फत्तेपुर मोहल्ला निवासी अंजुम परवेज उर्फ राजू के घर में स्पेलर है। उनके पिता फौज से सेवानिवृत्त हुए हैं। राजू चार भाइयों में बड़े हैं और उनकी कोई बहन नहीं है। तीन अन्य भाइयों की अभी शादी नहीं हुई है। इनके परिवार में लंबे समय से एक बेटी की कमी थी। मंगलवार को निखहत को मौदहा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्होंने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। परिजनों को जैसे ही बेटी होने की खबर मिली वैसे ही उनकी खुशी का कोई ठिकाना न रहा। बेटी को घर लाने के लिए परिवार ने जो तैयारियां कीं उसे देखकर सभी हैरान रह गए।
Trending
- 55 साल बाद मिलेगी बागपत के पूर्व सैनिक को पेंशन
- हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर ही कर सकेंगे, सैलून में नहीं
- एसआईआर में हटे नाम प्रकाशित करें : कोर्ट
- बॉयफ्रेंड के संग होटल में रंगरेलिया मना रही थी पत्नी! पीछे से पहुंच गया पति
- मेरा सौभाग्य है बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाना : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- सहमति से शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार रेप का अपराध नहींः कोर्ट
- साइबर ठगों का ‘मेला’ देवघर के त्रिकुट पर्वत पर
- गली में अतिक्रमण से 24 घंटे घर में रखा रहा महिला का शव

