कांग्रेस नेता कानपुर के मेयर १९८९ में चुने गए और बाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने और फिर कानपुर से तीन बार सांसद व मनमोहन सरकार सहित केंद्र में दो बार मंत्री रहे श्रीप्रकाश जायसवाल का बीते दिवस निधन हो गया। ८१ वर्ष के श्रीप्रकाश जायसवाल पूर्व पीएम स्व इंदिरा गांधी के काफी नजदीक रहे। बताते हैंं कि गत शुक्रवार शाम कानपुर के पोरखपुर निवास पर तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल मेें ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। २०२० में स्वास्थ्य खराब होने के बाद से वो अस्वस्थ रहे। खबर के अनुसार उनके बड़े पुत्र सिद्धार्थ कनाडा में है। उनके आने के बाद ३० नवंबर को उनका अंतिम संस्कार होगा।
जाने वाला चला जाता है लेकिन कुछ बिरले ऐसे होते हैं जिनके साथ एक क्षण की हुई मुलाकात जीवनभर याद रहती है। कुछ वर्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री रहते हुए श्रीप्रकाश जायसवाल एक विवाह समारोह में मेरठ कैंट के कैसल व्यू मंडप में आए थे। तब व्यापारी नेता विनोद जायसवाल ने श्रीप्रकाश जायसवाल से मुलाकात कराई। मैं उस समय ताज्जुब में रह गया जब मेरा हाथ अपने हाथ में लेकर श्रीप्रकाश जायसवाल लगभग आधा घंटा तक लोगों से मिलते रहे और वर वधु को शुभकामनाएं देने के बाद गाड़ी में बैठने तक उनसे मेरी कई बार बातचीत हुई। उन्होंने मुझे दिल्ली आने का न्यौता दिया। काम की व्यस्तता के चलते मैं उनसे मिलने नहीं जा पाया लेकिन आज उनके निधन की खबर पढ़ी तो आम आदमी के प्रति उनका व्यवहार सोच और मेरे जैसे अनजान के लिए भी इतना अपनापन जो उनके द्वारा दिखाया गया था वो पुनजीर्वित हो गया और मुझे लगा कि श्रीप्रकाश जायसवाल जैसे जनप्रतिनिधि आम आदमी से इतना अपनापन दिखाने लगे तो राजनेताओं का सम्मान और बढ़ सकता है। श्रीप्रकाश जायसवाल राजनीति से दूर नागरिकों के साथ साथ युवा कांग्रेसियों को हमेशा अनुशासन का पाठ पढ़ाने और जरूरतमंदों की मदद करने में सक्रिय रहे। वर्तमान समय में उनके निधन पर यूपी के सीएम योगी द्वारा शोक जताते हुए कहा गया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन अत्यंत दुखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस नेता मनोज त्यागी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह सहित सैंकड़ों लोगों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। उनके अपनेपन के मिलन को याद कर मैं सोशल मीडिया एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी श्रीप्रकाश जायसवाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान से उन्हें अपने चरणों में स्थान देेने की प्रार्थना करता हूं। ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना के राष्ट्रीय महामंत्री, मजीठियां बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजय गुप्ता द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई है।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
Trending
- गुजरात और कर्नाटक के स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार से अब देश के 25 करोड़ बच्चे भी हो सकते हैं लाभांवित, सरकार पूर्णता और शुद्धता के लिए बनाए निगरानी समिति, फर्जी स्कूलों पर ?
- आमदनी और टीआरपी बढ़ाने के लिए फिल्मी अदाकारा युवा पीढ़ी के बारे में भी सोचें
- पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार और उनकी हत्या तथा चर्म पर पहुंच रहे भीड तंत्र को रोका जाए चाहे कुछ भी करना पड़े, केरल में मजदूर रामनारायण की हत्या क्यों?
- डॉक्टरों ने डिलीवरी करते हुए पेट में छोड़ा आधा मीटर कपड़ा, CMO समेत 6 पर FIR
- गैंगस्टर विनय त्यागी की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत, हरिद्वार में बदमाशों ने मारी थी गोली
- सलमान खान ने फार्महाउस पर मनाया अपना 60वां जन्मदिन, सजी स्टार्स की महफिल
- 10 खापों की पंचायत ने 18 साल से कम उम्र के लड़कों के हाफ पैंट पहनने और स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर लगाया प्रतिबंध
- हाईवे पर 85 लाख की लूट में 6 बदमाश गिरफ्तार

