मथुरा 30 सितंबर। श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए समय बढ़ाया गया है। अब श्रद्धालुओं को ठाकुर जी के दर्शन के लिए ढाई घंटे अधिक समय मिलेगा। यह नियम आज से ही लागू हो गया। मंगलवार सुबह सात बजे मंदिर के पट खुले। दोपहर 12:30 बजे पट बंद किए जाएंगे।
इसी तरह शाम को भी 4:15 से रात 9:30 तक मंदिर खुल रहेगा। ऐसे में करीब ढाई घंटे ठाकुर जी प्रतिदिन अतिरिक्त दर्शन देंगे। जबकि अभी तक मंदिर सुबह 7:45 से दोपहर 12 बजे तक और शाम को 5:30 से रात 9:30 बजे तक खुलता था।
सोमवार देर शाम बांके बिहारी हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की अहम बैठक नए ऑफिस में की गई। इस बैठक में यह आदेश पारित हुआ। समय में बदलाव को लेकर पहले भी बैठक हुई थी, जिसमें समय को लेकर निर्णय लिया गया था।
वृंदावन के लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन में बनाये गए ऑफिस में 3 घंटे से ज्यादा समय तक मीटिंग चली। इस मीटिंग में VIP दर्शन के लिए कटने वाली पर्ची बंद करने पर भी बात हुई। VIP दर्शन की व्यवस्था पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई।
बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय का आदेश कमेटी के सचिव और DM चंद्र प्रकाश सिंह ने जारी किया। जिसमें कहा- कमेटी की 11 सितंबर को हुई चौथी मीटिंग में विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया था। जिसका आदेश 19 सितंबर को आदेश जारी किया था।
सोमवार को एक बार फिर इस पर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद इस आदेश को मंगलवार से प्रभावी रूप से लागू किया गया। अधिक समय मिलने से ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे।