गोंडा 24 सितंबर। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कटरा बाजार ब्लॉक परिसर में भाजपा विधायक और ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह विवाद दो अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान शुरू हुआ और जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में लगभग 30 से 35 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें ब्लॉक प्रमुख के तीन बेटे भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बावन सिंह और बीजेपी ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला के पति भवानी शुक्ला के समर्थक एक ही समय में ब्लॉक परिसर में चल रहे दो कार्यक्रमों के दौरान आमने-सामने आ गए। एक तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बैठक चल रही थी, जिसमें ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला, उनके पति भवानी शुक्ला और उनके बेटे भी शामिल थे। यह बैठक विजयादशी के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी। दूसरी ओर, ब्लॉक परिसर के एक अलग हिस्से में जीएसटी में मिली छूट पर धन्यवाद सभा हो रही थी, जिसमें विधायक बावन सिंह, उनके बेटे गौरव उर्फ मोनू सिंह और समर्थक मौजूद थे। दोनों कार्यक्रम एक साथ चलने की वजह से समर्थक आपस में भिड़ गए और पहले नारेबाजी शुरू हुई। फिर देखते ही देखते झगड़ा हाथापाई में बदल गया।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडा, हॉकी और धारदार हथियार चलाए। कुर्सियां टूटीं, मेजें उलट गईं और पत्थरबाजी भी हुई। इस झड़प में दोनों तरफ लगभग 30 से 35 लोग घायल हुए, जिनमें ब्लॉक प्रमुख के तीन बेटे भी शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कटरा बाजार, करनलगंज और कौड़िया थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। वरिष्ठ अधिकारी जैसे जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने स्थिति को काबू में कर भीड़ को तितर-बितर किया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।