

कुआलालंपुर 08 जनवरी। चोटिल होने के लंबे समय बाद कोर्ट पर वापसी कर रहीं भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के साथ भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रांकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
पूर्व विश्व चौंपियन सिंधु ने वापसी पर गत दिवस चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को 21-14, 22-20 से हरा दिया। सिंधु अब आठवीं वरीय जापान की तोमोका मियाजाकी से खेलेंगी। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने चीनी ताइपे के यांग पो ह्सुआन और ली झे-हुए को 21-13 21-15 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप से होगा।
युगल में अन्य हारे रू युगल में कुछ भारतीय जोड़ियां बाहर हो गईं। ध्रुव कपिला और तनीशा क्रैस्टो की जोड़ी प्रेस्ली स्मिथ और जेनी गाई की अमेरिकी जोड़ी से हारकर बाहर हो गई। महिला युगल में त्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद 66 मिनट में हा बाहर हो गईं।

