लखनऊ 23 दिसंबर। यूपी में कड़ाके की सर्दी के चलते 6 जिलों में स्कूलों में 24 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. वहीं, झांसी में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है.
बनारस में ठंड के चलते बीएसए अनुराग श्रीवास्तव की ओर से सभी बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूल 23 और 24 दिसंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. जिले में सर्दी में तेजी से इजाफा हुआ है. कड़ाके की ठंड व कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 22, 23 व 24 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है.
फर्रुखाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि सर्दी के चलते जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने आदेश दिया है. डीएम की अनुमति मिलने के बाद सभी परिषदीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय, आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. नर्सरी से कक्षा 12 तक के इन स्कूलों में 22 और 23 दिसंबर को अवकाश रहेगा.
रायबरेली बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि ठंड के चलते जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दिशा निर्देश दिए हैं. डीएम के आदेश के अनुसार रायबरेली में प्री-प्राइमरी से कक्षा-8 तक संचालित समस्त परिषदीय, केजीबीवी, सहायता प्राप्त, राजकीय मान्यता प्राप्त तथा समस्त बोर्ड्स के विद्यालयों में 22 और 23 दिसंबर को अवकाश रहेगा.
मिर्जापुर जनपद में अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहर के मद्देनजर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय यूपीबोर्ड, सीबीएसईबोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के नर्सरी से कक्षा-8 तक के सभी विद्यालय में 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को शैक्षणिक कार्य नहीं होंगे. विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित होकर यू-डायस, अपार आईडी, एसआईआर और अन्य विभागीय कार्य करायेंगे.
संभल में कड़ाके की सर्दी के चलते डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने नर्सरी से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल 23 और 24 दिसंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है. जिले के स्कूल दो दिन बंद रहेंगे.
झांसी जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सर्दी के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन का दिया है. कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों का स्कूल का समय अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है.
वहीं शाहजहांपुर में कक्षा 1 से 8 तक के लिए 23 दिसंबर को अवकाश घोषित है.यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है.
सर्दियों का मौसम अपने चरम पर है. उत्तरी क्षेत्रों में घने कोहरे, शीतलहर और गंभीर वायु प्रदूषण के कारण कई जगहों पर स्कूलों में फिजिकल कक्षाएं प्रभावित हैं जबकि दक्षिणी और पूर्वी राज्यों में ज्यादातर स्कूल सामान्य रूप से चल रहे हैं.क्रिसमस से पहले का आखिरी सप्ताह होने के कारण कई राज्यों में सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो रही हैं या पहले से चल रही हैं. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और कोहरे की वजह से हाइब्रिड/ऑनलाइन मोड जारी है, जबकि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में स्थानीय स्तर पर छुट्टियां घोषित की गई हैं. छात्रों और अभिभावकों को सलाह है कि वे अपने स्कूल या जिला प्रशासन के आधिकारिक नोटिस जरूर चेक करें, क्योंकि मौसम के आधार पर आखिरी समय में बदलाव हो सकता है.
छात्रों और अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
– रोजाना स्कूल के आधिकारिक सर्कुलर या जिला शिक्षा अधिकारी के नोटिस चेक करें.
– प्रदूषण और कोहरे वाले क्षेत्रों में ऑनलाइन/हाइब्रिड कक्षाओं की तैयारी रखें.
– शीतलहर में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और सुबह जल्दी बाहर निकलने से बचें.
– आने वाले दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर के कारण कई राज्यों में लंबी छुट्टियां शुरू होंगी.

