खुर्जा/बुलंदशहर 09 जनवरी। प्यार न देखे जात-पात, भूख न जाने बासी भात वाली कहावत एक बार फिर चरितार्थ हो गई। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत परावर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी ने बताया कि बुलंदशहर जिले के एक थाना क्षेत्र की निवासी 21 वर्षीय रिजवाना और गौतमबुद्धनगर निवासी युवक कोमल शर्मा दोनों प्रेम करते हैं। दोनों एक साथ विवाह करना चाहते थे, लेकिन रिजवाना मुस्लिम धर्म से थीं। ऐसे में रिजवाना ने पहले अपना नाम और धर्म बदला और फिर हिंदू रीति रिवाज के साथ कोमल से विवाह किया।
एसएसपी के सामने रिजवाना ने बयान दिया कि तीन जनवरी को हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के
दोनों का विवाह आर्य समाज मंदिर में हुआ, जिसमें पुरोहित ने पूरी रस्म के साथ विवाह कराया और इसका वीडियो व फोटो लिया गया। अब दोनों खुशी-खुशी अपने घर में रह रहे हैं। युवक कोमल शर्मा के साथ विवाह किया है। दोनों का विवाह जेवर के थोरा में स्थित आर्य समाज मंदिर में हुआ। सुनील सोलंकी ने बताया कि इस संबंध में दो दिन पहले रिजवाना ने एसएसपी के समक्ष बयान भी दिए हैं। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत परावर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी ने बताया कि उनके पास कोमल शर्मा का फोन आया था, जिसमें उसने बताया था कि वह एक लड़की से प्रेम करता है और उससे शादी करना चाहता है। शादी में उसकी मदद की जरूरत है। नौकरी होने पर सुनील ने उनकी मदद की।
Trending
- देशभर में मनाया जाने लगा है लोहड़ी का त्यौहार, भाईचारे और एकता का देता है संदेश
- सोमनाथ मंदिर पहुंचे पीएम उल्लेखनीय बन गई एक किमी लंबी शौर्य यात्रा, पीएम ने बजाए डमरू, विध्वंसकारियों को दिया संदेश, दुनिया ही नहीं देशवासियों को भी पीएम से बड़ी उम्मीदें
- स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र व समाज तथा युवाओं को आगे बढ़ाने
- रितेश पांडे ने जनसुराज से दिया इस्तीफा
- दरभंगा राज की आखिरी महारानी कामासुंदरी देवी का 96 साल की उम्र में निधन
- कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की अस्पताल से दी छुट्टी
- हाथी के डर से एक ही घर में सोते हैं सैंकड़ों लोग, पुरुष रातभर करते हैं निगरानी
- कपड़े उतारकर नाचने लगीं डांसर्स, एसडीएम ने जमकर लुटाए पैसे, किस लेने वाले 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

