नई दिल्ली 08 दिसंबर। रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इसे 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. ऐसे में अब इसकी रिलीज को 3 दिनों का वक्त हो चुका है. फिल्म अपना पहला वीकेंड भी पार कर चुकी है. अब फर्स्ट वीकेंड की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें इसकी कमाई में बंपर उछाल देखने के लिए मिली. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर ही शानदार बिजनेस कर लिया था. इसे माउथ टू माउथ पब्लिसिटी अच्छी खासी मिली, जिसका फायदा इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखने के लिए मिल रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो रणवीर सिंह की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ और दूसरे दिन 32 करोड़ का बिजनेस किया. इसकी हर दिन कमाई में बंपर उछाल दर्ज की गई है. ऐसे में रविवार को भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की, जिसके बाद ये 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले रविवार यानी कि तीसरे दिन 43 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इसकी पहले वीकेंड की कमाई 103 करोड़ तक पहुंच गई है.
वहीं धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और इसने 10वें दिन 6.65 करोड़ का कलेक्शन किया।
बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले वीकेंड पर कमाई के मामले में इस साल 2025 की बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है. इस कड़ी में ‘सैयारा’ (83.25), ‘तेरे इश्क में’ (52 करोड़), ‘सिकंदर’ (74.5 करोड़), ‘थामा’ (55.6 करोड़) और ‘जॉली एलएलबी 3’ (53.5 करोड़) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

