शामली 06 दिसंबर। हरियाणा के पानीपत में सुंदर बच्चों की हत्या करने वाली 32 साल का पूनम का कनेक्शन यूपी के शामली जिले से भी जुड़ा है। वह अक्सर कहती थी कि उस पर साया है, किसी तांत्रिक को दिखा दो। इस पर ससुराल के लोग उसे उत्तर कैराना में रहने वाले एक तांत्रिक के पास ले आए थे। पुलिस ने तांत्रिक को पूछताछ के लिए बुलाया। तांत्रिक ने बताया कि पूनम को लेकर ससुरालीजन एक ही बार लेकर आए थे। जिन लोगों को लगता है कि उन पर किसी का साया है, वे तीन से चार बार आते हैं, लेकिन पूनम सिर्फ एक बार आई।
साइको किलर पूनम पढ़ी लिखी है। उसने राजनीति शास्त्र से एमएए किया है। उस पर दो साल 11 महीने के भीतर चार बच्चों की हत्या का आरोप है। इनमें उसका अपना तीन साल का बेटा शुभम और तीन भतीजियां शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि पूनम सुंदर दिखने वाले बच्चों से ईर्ष्या करती थी और उनकी तुलना अपने बेटे से करती थी। उसने खुद को बचाने के लिए तंत्र-मंत्र और सिर पर मरे हुए युवक के साये की कहानी गढ़ी है।
पानीपत के डीएसपी नवीन सिंधु ने बताया कि इस मामले का तंत्र-मंत्र से कोई ताल्लुक नहीं है। यह साफ तौर पर साइको किलिंग का मामला है। पूनम ने खुद को बचाने के लिए तंत्र-मंत्र की कहानी गढ़ी है। वह जब भी हत्या करती थी तो शक उसी पर जाता था लेकिन जैसे तैसे बचती रही। उसे मालूम था कि एक न एक दिन पकड़ी जरूर जाएगी। ऐसी स्थिति के लिए उसने सोच रखा था कि साये को कहानी बनाएगी। साइको किलर खुद को बेकसूर साबित करने के लिए ऐसा भी करते हैं।
पानीपत के एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में पूनम ने बताया- उसने सबसे पहले साल 2023 में सोनीपत के गांव भावड़ में अपने खुद के 3 वर्षीय बेटे शुभम और ननद की 9 वर्षीय बेटी इशिका की घर पर बने पानी के टैंक में डुबोकर हत्या की थी।
अगस्त 2025 में मायके सिवाह गांव में चचेरे भाई की 6 वर्षीय बेटी जिया की घर पर बनी पानी की टंकी में डुबोकर हत्या की। तब परिजनों ने बच्चों की पानी में डूबने से हुई मौत को इत्तफाक मानकर संस्कार कर दिया था।
गांव नौल्था में पति नवीन के मामा सतपाल के बेटे अमन व बेटी की शादी थी। वह 30 नवंबर को शादी में गई थी। 1 दिसंबर को दोपहर बाद अमन की बारात निकली। घर से सभी मेहमान बाहर थे। इसी दौरान उसे बच्ची विधि घर की सीढ़ियों से चढ़ती हुई दिखी। वह उसके पीछे पीछे छत पर गई और विधि से बातचीत कर वहा स्टोर रूम के बाहर पानी से भरे प्लास्टिक टब में विधि की गर्दन डुबोकर हत्या कर दी और बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर नीचे आ गई।
सोनीपत के वेस्ट रामनगर में रहने वाली ओमवती ने बताया कि उनकी सगी बहन का बेटा नवीन गांव भावड़ में रहता है। साल 2019 में नवीन की शादी पानीपत के सिवाह गांव की पूनम के साथ हुई थी। नौलथा के सतपाल ने ये रिश्ता करवाया था। पूनम कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए पास थी। शादी के बाद उसने सोनीपत से बीएड भी पूरी की।
शादी के बाद पूनम ने बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद परिवार में चर्चाएं होने लगी कि पूनम के बेटे से तो परिवार के दूसरे बच्चे ज्यादा सुंदर हैं। लगातार ये बात सुनकर पूनम को सुंदर बच्चों से नफरत होने लगी। जिसके बाद वह बच्चों को देखकर चिढ़ने लगी।
साल 2023 में पूनम के पहले बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। तब इसे हादसा माना गया। अब खुलासा हुआ हुआ है कि पूनम ने ही उसे मारा था। दूसरा बच्चा 3 फरवरी को 2 साल का होगा।

