Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Trending
    • बहन की शादी, किस्तें भरने को 15 लाख में चावल बेचा, दो भाई गिरफ्तार
    • 1000 करोड की हेराफेरी में मदद करने के आरोप में पंजाब एंड सिंध बैंक के शाखा प्रबंधक समेत 18 पर केस दर्ज
    • एसडीएम के सरकारी आवास पर कोई बांध गया जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता, मालिक की तलाश शुरू
    • मूर्ति के चक्कर लगा रहे कुत्ते की भी पूजा शुरू
    • ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी 242 वेबसाइटों पर प्रतिबंध
    • 1 अप्रैल से कैशलेन की व्यवस्था होगी खत्म, सिर्फ फास्टैग या UPI से लिया जाएगा टैक्स
    • हरकी पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध, रील बनाना भी पूरी तरह रोक
    • रहमान साहब काम ना मिलने की असफलता छिपाने के लिए सांप्रदायिक जैसे शब्दों का उपयोग ना ही कीजिए
    Facebook Instagram X (Twitter) YouTube
    tazzakhabar.comtazzakhabar.com
    Demo
    • न्यूज़
    • लेटेस्ट
    • देश
    • मौसम
    • स्पोर्ट्स
    • सेहत
    • टेक्नोलॉजी
    • एंटरटेनमेंट
    • ऑटो
    • चुनाव
    tazzakhabar.comtazzakhabar.com
    Home»देश»मदर डेयरी दूध ₹2, घी ₹30 और पनीर 10 रुपये हुआ सस्ता
    देश

    मदर डेयरी दूध ₹2, घी ₹30 और पनीर 10 रुपये हुआ सस्ता

    adminBy adminSeptember 16, 2025No Comments24 Views
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn WhatsApp Reddit Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    नई दिल्ली 16 सितंबर। मदर डेयरी ने अपने कई लोकप्रिय डेयरी उत्पादों की कीमतों में भारी कटौती (New GST Rates 2025) की घोषणा की है। हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों में बदलाव का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंच रहा है।

    नई कीमतें, आज से ही लागू हो गईं हैं, टेट्रा पैक UHT दूध, पनीर, मक्खन, चीज़, घी जैसी रोजमर्रा की जरूरतों और यहां तक कि मिल्कशेक जैसी चीजों पर भी लागू होंगी। उत्पाद और पैक के आकार के आधार पर संशोधित कीमतें 2 रुपये से 30 रुपये के बीच हैं।
    मदर डेयर की कीमतों में यह कटौती 22 सितंबर से लागू होगी। इसमें रोजमर्रा की जरूरतों वाले प्रोडक्ट्स जैसे टोन्ड मिल्क, पनीर, बटर, घी, चीज और प्रीमियम गाय का घी शामिल है।

    मदर डेयरी के अपडेटेड दामों के अनुसार, 1 लीटर UHT टोंड मिल्क (टेट्रा पैक) अब 77 रुपए के बजाय 75 रुपए में मिलेगा। वहीं, 450ml UHT डबल टोंड मिल्क का पाउच 33 रुपए से घटकर 32 रुपए का हो गया है।

    पनीर के दाम भी कम किए गए हैं। 200 ग्राम पनीर पैक अब 95 रुपए के बजाय 92 रुपए में और 400 ग्राम पैक 180 रुपए के बजाय 174 रुपए में मिलेगा। मलाई पनीर का 200 ग्राम पैक 100 रुपए से घटकर 97 रुपए का हो गया है।

    घी के दामों में सबसे ज्यादा कटौती
    घी के दामों में सबसे ज्यादा कटौती की है। 1 लीटर घी कार्टन पैक और पाउच अब 675 रुपए के बजाय 645 रुपए में मिलेंगे।
    1 लीटर घी का टिन 750 रुपए से घटकर 720 रुपए और 500ml गाय का घी जार 380 रुपए से घटकर 365 रुपए में मिलेगा।
    इसके अलावा कंपनी का प्रीमियम गिर गाय का घी (500ml) अब 999 रुपए के बजाय 984 रुपए में मिलेगा।

    यूएचटी दूध, पनीर, घी, मक्खन और आइएसक्रीम की कीमतों में होगा बदलाव
    सरकार की घोषणाओं के बाद यूएचटी दूध, पनीर, घी, मक्खन, चीज़ और मिल्कशेक जैसे प्रमुख डेयरी उत्पादों की कीमतों में कमी होनी है। इन उत्पादों पर जीएसटी को 5-18% से घटकर 0-5% कर दी गई हैं। उदाहरण के लिए, 1 लीटर यूएचटी दूध (टेट्रा पैक) अब 77 रुपये से घटकर 75 रुपये का हो जाएगा। वहीं, 500 ग्राम मक्खन 305 रुपये से घटकर 285 रुपये का हो जाएगा। इसी तरह, मदर डेयरी की आइसक्रीम और सफल के प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ भी सस्ते होंगे। चोको वनीला कोन और केसर पिस्ता कुल्फी जैसी आइसक्रीम 5-10 रुपये तक सस्ती हो गई हैं। वहीं, फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज, आलू टिक्की और पैकेज्ड नारियल पानी जैसे सफल के उत्पादों की कीमतों में 5 रुपये से 15 रुपये तक की कमी आएगी। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मदर डेयरी ने कहा कि पनीर (200 ग्राम) की कीमतें 95 रुपये से घटकर 92 रुपये, घी कार्टन पैक (1 लीटर) 675 रुपये से घटकर 645 रुपये और मक्खन 100 ग्राम की कीमतें 62 रुपये से घटकर 58 रुपये हो जाएंगी।

    मदर डेयरी से पहले अमूल ने किया था यह एलान
    मनीष् ने कहा, “हम इस सुधार की भावना को ध्यान में रखते हुए, 22 सितंबर, 2025 से अपने ग्राहकों को 100% कर लाभ दे रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि इस बदलाव के साथ कंपनी का पूरा पोर्टफोलियो अब या तो छूट/शून्य या 5% के सबसे निचले स्लैब में आ गया है। कुछ दिन पहले ही देश के सबसे लोकप्रिय डेयरी ब्रांडों में से एक, अमूल ने साफ किया था कि 22 सितंबर से पाउच दूध की कीमतों में कोई कमी नहीं होगी क्योंकि इस पर पहले से ही शून्य प्रतिशत जीएसटी लगता है।

    diary milk GST mother-dairy-milk New GST Rates 2025 tazza khabar tazza khabar in hindi
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Telegram Email
    admin

    Related Posts

    बहन की शादी, किस्तें भरने को 15 लाख में चावल बेचा, दो भाई गिरफ्तार

    January 17, 2026

    1000 करोड की हेराफेरी में मदद करने के आरोप में पंजाब एंड सिंध बैंक के शाखा प्रबंधक समेत 18 पर केस दर्ज

    January 17, 2026

    एसडीएम के सरकारी आवास पर कोई बांध गया जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता, मालिक की तलाश शुरू

    January 17, 2026
    Leave A Reply Cancel Reply

    © 2026 Tazza khabar. All Rights Reserved.
    • Our Staff
    • Advertise

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.