मुरादाबाद 20 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घर में काम करने वाली नौकरानी की बेटी को मालकिन द्वारा थप्पड़ मारना बहुत महंगा पड़ा। बदला लेने के लिए नौकरानी ने मालकिन की अलमारी से 70 लाख कीमत के हीरे, प्लेटिनम और सोने के जेवर और 40 हजार की नकदी ही साफ कर डाली। गृह स्वामी की शिकायत के बाद पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर कुछ ही घंटों में चोरी का खुलासा कर दिया।
मुरादाबाद के एक निर्यातक की कोठी से अचानक हीरे के कई आइटम, प्लेटिनम और सोने की जूलरी व नकदी गायब हो गई। जिसकी रिपोर्ट निर्यातक की तरफ से थाना सिविल लाइंस में लिखाई गई तो CO सिविल लाइंस के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मात्र 16 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा कर दिया।
एक्सपोर्टर के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि 18 सितंबर की रात को मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले रवीश खन्ना ने आरोप लगाया कि उनकी कोठी से कुछ समान चोरी हो गया है। इसमें अभियोग पंजीकृत कर co सिविल लाइंस और सिविल लाइंस पुलिस की टीम ने इस घटना को 24 घंटे से पहले वर्क आउट किया। इसमें चोरी करने वाली घर की नौकरानी ममता जो थाना नागफनी क्षेत्र की रहने वाली है। उसे अरेस्ट किया है और उसके पजेशन से चोरी हुआ 100% माल बरामद हुआ है। इसमें तीन चार आइटम डायमंड के हैं एक प्लेटिनम का है बाकी गोल्ड के आइटम्स हैं और चालीस हजार रुपए हैं।
ममता ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जब वो बीमार हुई थी, तब इसने बेटी को काम करने भेजा था तब बेटी ने मालकिन की लिस्टिक और परफ्यूम लगा लिया था। जिससे नाराज होकर मालकिन ने इसकी बेटी को डांटा था और थप्पड़ मार दिया था। बस उसी गुस्से में इसने वहां ये काम किया है। नौकरानी ममता घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पकड़ी गई इसमें सीसीटीवी बहुत महत्वपूर्ण रोल रहा। ममता का प्रोपर वेरीफिकेशन नहीं हुआ था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।