मुरादाबाद, 25 अक्टूबर। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मदरसे में 13 वर्षीय 8वीं की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने का शर्मनाक मामला सामने आया है। छात्रा के पिता की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने मदरसा एडमिशन इंचार्ज, प्रधानाचार्या और स्टाफ पर केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने बीते दिनों एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी पाकबड़ा के दिल्ली रोड स्थित मदरसा जामिया असहनुल बनात इंटर कॉलेज में पढ़ती है। साल 2024 में बेटी का 7वीं कक्षा में एडमिशन कराया था। एडमिशन के नाम पर मदरसे ने 35 हजार रुपये भी जमा कराए थे। इस साल बेटी ने 8वीं कक्षा में प्रवेश लिया है। पिता के अनुसार रिश्तेदार के बीमार होने पर उसकी पत्नी प्रयागराज चली गई थी। घर में खाने-पीने की दिक्कत के चलते वह बीती 16 जुलाई को वो मदरसे से बेटी को चंडीगढ़ लेकर चले गए थे। प्रयागराज से आने के बाद पत्नी 21 अगस्त को बेटी को लेकर मदरसे छोड़ने पहुंची तो उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।
छात्रा के पिता बोले- पूरे परिवार का चरित्र हनन किया
आरोप है कि प्रधानाचार्य और एडमिशन सेल के इंचार्ज ने पहले छात्रा का मेडिकल कराने और वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लाने को कहा। मां ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर धक्का देकर उसे मरदसे से भगा दिया। छात्रा के पिता के अनुसार मदरसे वालों ने कहा कि हमारे पास एक फोन आया था, जिसमें बताया गया कि छात्रा के पिता ने ही उसके साथ गलत संबंध बनाया है। इसलिए सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। मदरसे ने पूरे परिवार का चरित्र हनन करने का काम किया है। वहीं मदरसे के मुफ्ती सलमान ने कहा कि आज तक किसी ने ऐसा आरोप नहीं लगाया। किसी भी छात्रा से कभी मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं मांगा गया।

