रायबरेली 26 दिसंबर। जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रायबरेली एसओजी व डलमऊ, गदागंज संयुक्त पुलिस टीम को एक बड़ी चोरी के चार शातिर चोरों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हाथ लगी है, इन शातिर चोरों के पास से राम जानकी लक्ष्मण की अष्टधातु की तीन मूर्तियां बरामद की गई है। यह अष्टधातु की मूर्तियां डलमऊ क्षेत्र के ग्राम रामपुर बरारा स्थित मंदिर से बीते 10 दिन पूर्व चोरी की गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूर्तियों की कीमत करोड़ों रुपए बताई ज रही है। वहीं फरार अभियुक्त अभय यादव उर्फ सरकार पुत्र जंगबहादुर निवासी बीबा नहर थाना गदागंज रायबरेली फरार है।
बता दें कि बीते 14 दिसंबर को डलमऊ क्षेत्र के राजाराम बाजपेयी पुत्र शिवराम बाजपेयी पुलिस को शिकायती पत्र देकर उनके निजी मंदिर से लगभग 200 वर्ष पुरानी राम जानकी लक्ष्मण की अष्टधातु की तीन मूर्तियाँ चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शाम लगभग 6 बजे मन्दिर की साफ सफाई करने के लिए मन्दिर पर गया तो देखा वहाँ तीनो मूर्तियाँ गायब थी। मन्दिर का ताला तोड़कर मन्दिर को मूर्तियों को चोरी किया गया है। सूचना के आधार पर थाना डलमऊ पर मु0अ0सं0-335/2025 धारा-331(4)/305 बीएनएस अभियोग में मुकदमा दर्ज करते हुए एसपी के आदेश पर सर्विलांस व पुलिस टीमों का गठन करते हुए लगभग 10 दिन बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पत्रकार सहित चार अभियुक्तों में आयुष त्रिवेदी पुत्र राजू त्रिवेदी निवासी कल्लू मिश्र का पुरवा मजरे पोठई डीह रायबरेली व शिवांक उर्फ शिवा पुत्र विजय कुमार मिश्रा निवासी बेहटा कलां लालगंज रायबरेली व अमन कुमार पुत्र जंगबहादुर यादव निवासी बीबा नहर गदागंज रायबरेली सहित अभिषेक यादव पुत्र शिवबोधन निवासी पूरेमाधव बक्श मजरे चकबल्लीहार भदोखर रायबरेली को थाना क्षेत्र के पखरौली के पास से धर दबोचा।
डलमऊ क्षेत्र राजा डल की नगरी है, इस ऐतिहासिक स्थल पर विभिन्न प्रकार के प्राचीन मंदिर बने है। जैसे ही चोरी का आम जनमानस को पता चला तो चारों ओर काफी रोष व्याप्त हो गया, स्थानीय लोग लगातार पुलिस पर दबाव बनाते हुए जल्द खुलासे की मांग पर अड़े रहे।
घटना में अमन व उसके साथियों कि निशानदेही पर डलमऊ के मतौलीपुर स्थित मुर्गी फार्म पीछे जमीन के अंदर गड़ी चोरी की गयी मूर्तियों को बरामद कर लिया गया। वही अभियुक्तों के पास से चकमलिकभीटी स्थित एक अन्य घर में चोरी के कुछ जेवरात व 15-15 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
घटना में गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उसके साथी अभय उर्फ सरकार द्वारा पूर्व में बताया गया था कि उनके गांव के बगल में रामपुर बरारा में स्थित मंदिर मे अति प्राचीन (करीब 200 वर्ष पुरानी) भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता जी की मूर्तिया हैं जिनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत काफी अधिक है तथा जिनकी मांग भी गुजरात आदि में बहुत है। इसकी चोरी से सभी साथियों को पर्याप्त धन मिल जाएगा वहीं 09 दिसंबर को अभय, अभिषेक व शिवांक द्वारा जाकर मंदिर के आसपास रहकर रैकी करते हुए चोरी की योजना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

