धामपुर,17 सितंबर। धामपुर शुगर मिल के खोई प्लांट में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्लांट में खड़े खाली टैंकर से दो युवकों के शव बरामद हुए। शवों की पहचान 35 वर्षीय मुकेश कुमार और 32 वर्षीय सलमान के रूप में हुई। दोनों युवक प्लांट में काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने दोनों की हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाते मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
थाना क्षेत्र के गांव सरकड़ा निवासी मुकेश शुगर पुत्र कैलाशी निवासी गांव सरकड़ा मिल के खोई प्लांट में ट्रैक्टर चालक था। जबकि सलमान पुत्र मोहम्मद निवासी मिर्जापुर पल्ला उसके सहायक के रूप में मजदूरी करता था। परिजनों के मुताबिक, दोनों युवक रोज की तरह मंगलवार को भी काम पर गए थे। दोपहर तक घर लौटने की बात कही थी, लेकिन वापस नहीं पहुंचे। इस पर परिजन उनकी तलाश में प्लांट पहुंचे। सलमान के भाई अरमान ने बताया कि दोपहर में जब वह भाई की खोज में प्लांट पहुंचा तो वहां मौजूद गार्ड ने उसे टाल दिया।
कहा कि उसका भाई वहां से चला गया है। दोपहर बाद सूचना मिली कि दोनों युवक प्लांट में खड़े एक खाली टैंकर के अंदर हैं। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने देखा तो दोनों के शव टैंकर में पड़े मिले। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया। मुकेश के तीन व सलामन का एक बच्चा है।
एएसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव ने बताया कि टैंकर से दो युवकों के शव मिले हैं। दोनों के शवों पर कोई चोट आदि के निशान नहीं हैं। टैंकर से तेज दुर्गंध आ रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता लग सकेगा। स्वजन व मिल के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है।