गोरखपुर 22 अक्टूबर। गोरखपुर गीडा क्षेत्र के नौसड़ इलाके में स्थित जवाहर चक निवासी हनुमान चौहान (40) की मारपीट में मौत के बाद मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। पहले सुबह परिजन सैकड़ों ग्रामीणों संग नौसड़ तिराहे के पास खाट पर लाश रखकर 4 घंटे हाइवे जाम किए। शाम करीब 5 बजे जब पोस्टमार्टम के बाद लाश आई। तब नौसड़ तिराहे पर सांसद को बुलाने की मांग पर अड़े परिजनों ने भीड़ के साथ फिर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
पथराव शुरू होते ही पुलिस भागने लगी। सड़क पर खड़ी मिनी पुलिस ट्रक में सभी पुलिसकर्मी दरवाजा बंद कर छिप गए। इस दौरान पुलिस ट्रक चालक काफी देर तक गाड़ी स्टार्ट करता रहा। लेकिन गाड़ी खराब हो गई, स्टार्ट नहीं हुई। वहीं ट्रक और चालक पर भीड़ पथराव करने लगी। कई पत्थर खाने के बाद जान बचाने के लिए चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
वहीं ट्रक में जाली लगी होने की वजह से अंदर छिपे पुलिसकर्मी बच गए। भीड़ गाड़ी पर पत्थर और लाठी-डंडे बरसाती रही। तभी और पुलिस फोर्स आ गई। तब जाकर भीड़ वहां से भागी। इसके बाद गाड़ी में छिपे पुलिसकर्मी बाहर आकर लाठी पटकना शुरू किए। इस दौरान भीड़-भाड़ वाले नौसड़ तिराहे पर अफरातफरी का माहौल रहा। जो जहां था, वहीं पर छिप गया।
जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिस वाले घायल हुए हैं, पुलिस की वैन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
इसके बाद लाश को कब्जे में लेकर पुलिस राजघाट गई। वहां पर परिजनों को भी बुलाया गया। जल्दी-जल्दी बेटे से दाह संस्कार कराया गया।
तनाव को देखते हुए नौसड़ और पांच सौ मीटर बगल में स्थित जवाहर चक गांव में पुलिस फोर्स लगाई गई है। वहीं देर रात तक चार थानों बांसगांव, गगहा, गीडा और तिवारीपुर थाने की पुलिस फोर्स भी नौसड़ तिराहे पर जमी रही।
मिली जानकारी के मुताबिक गीडा थाना क्षेत्र के जवाहर चक निवासी हनुमान चौहान का विगत दिनों दुर्गा पूजा पंडाल लगाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था। आरोप है कि उक्त विवाद में 4 अक्टूबर को रमेश चौहान और उसके कुछ साथियों ने मिलकर हनुमान चौहान पर लाठियां से हमला बोल दिया। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान दिवाली की सुबह उनकी मौत हो गई। परिजन लाश लेकर गोरखपुर पहुंचे, तब तक ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी हो चुकी थी। उन्होंने रास्ते में ही लाश को रोककर चक्का जाम कर दिया।
हनुमान चौहान की पत्नी लक्ष्मीना ने गीडा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हनुमान की मौत के बाद परिजनों की मांग है कि परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए। मुख्य आरोपी के साथ ही अन्य आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। लक्ष्मीना ने मुख्य आरोपी के फांसी की मांग की है।
घटना के बारे में एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य की तलाश जारी है, अब हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

